
अवैध सम्बन्धों के चलते पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
औरैया. अछल्दा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विगत 20 जून की रात्रि में नगला रायसिंह में देवर के साथ मिलकर रिश्तों को कलंकित करते हुये अपने सगे देवर के साथ मिलकर घर पर सो रहे पति की रात्रि में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने वाले देवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इटेली चौकी के पास के ग्राम नगला राय सिंह निवासी स्व. रामप्रकाश यादव के दूसरे नम्बर के पुत्र अजय कुमार ने अपनी भाभी के साथ मिल अपने बड़े भाई धर्मेन्द्र कुमार को सोते समय मौत के घाट उतार दिया था । स्व0 राम प्रकाश के तीन पुत्र हैं जिनमें धर्मेन्द्र कुमार यादव सबसे बड़ा पुत्र था, जिसकी शादी लगभग दो वर्ष पहले इटावा जनपद के भदान से सीता देवी के साथ हुयी थी । शादी के बाद से अपने दूसरे नम्बर के देवर अजय कुमार यादव के साथ नाजायज सम्बन्ध स्थापित हो गये ।
जिससे धर्मेन्द्र कुमार एवं अजय कुमार में मनमुटाव रहने लगा। अजय कुमार दिल्ली में किसी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था । धर्मेन्द्र कुमार की पत्नी सीता देवी उसके साथ दिल्ली भी चली जाती थी । अभी दो दिन पहले ही सीता देवी अपने मायके से अपनी ससुराल नगला रायसिंह आयी थी । शाम को अलग अलग चारपाई पर खुले आंगन में पति पत्नी लेट गये। 20 जून रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे सीता देवी ने अपने सगे देवर अजय के साथ मिलकर धारदार हथियार से पति का गला रेत दिया । जिससे उसकी चारपाई पर ही मौत हो थी। 29 जून दिन शुक्रवार को पुलिस ने मुखवर की सूचना पर कार्यवहाक थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा व एस आई पवन यादव चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव सिपाही रामशरण सिपाही संजय ने घेराबंदी कर हत्यारोपी देवर को घसारा रेलवे स्टेशन से धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Published on:
29 Jun 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
