
औरैया. जिलाधिकारी ने शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज भाग्यनगर विकासखंड के फूटाताल ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना इस दौरान उन्होंने एमओआईसी अधीक्षक को निर्देश दिए कि वह 6 से 14 साल तक की किशोरियों एवं किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को अति कुपोषित से शोषित वर्ग मिलाएं। चौपाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। ग्राम पंचायत के प्रधान ने जिला अधिकारी, विधायक, उप जिलाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।
विधायक निधि से बनाई जाएगी पेयजल टंकी एवं बारातघर
चौपाल में मौजूद दिबियापुर के माननीय विधायक लाखन सिंह राजपूत ने पंचायत वासियों को पेयजल टंकी एवं बारातघर विधायक निधि से बनवाने का आश्वासन दिया जबकि जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को फूटाताल ग्राम में पंचायत भवन बनाने हेतु प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया।
3 माह में बच्चे महिलाओं को करें कुपोषित मुक्त
जिला अधिकारी ने सीडीपीओ और एमओईसी अधीक्षक को निर्देश दिए कि वह 3 माह के अंदर अतिकुपोषित बच्चों एवं महिलाओं को कुपोषण से मुक्त करने के सख्त निर्देश दिए और कहां की आंगनवाड़ी केंद्र पर वजन मशीन उपलब्ध कराई जाए जिससे बच्चों का सही वजन किया जा सके उनकी पोषण की पहचान की जा सके।
विद्यालय में गैस सिलेंडर से बनाया जाए भोजन
जिलाधिकारी ने इस मौके पर बीएसए को निर्देश दिए कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में जहां भोजन अभी भी लकड़ियों को जलाकर बनाया जा रहा है ऐसे सभी विद्यालयों को चिन्हित करके इसकी सूची डीएसओ को उपलब्ध कराकर विद्यालय के लिये गैस कनेक्शन लिया जाए और आगे से भोजन गैस सिलेंडर से ही बनाया जाए बनाया जाए लकड़ियों से नहीं।
किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं को दी जाएं आयरन की गोलियां
जिलाधिकारी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि 6 वर्ष से 14 वर्ष तक की किशोरियों व गर्भवती महिलाओं में आयरन की कमी हो जाती है अतः इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने एमओआईसी अधीक्षक को निर्देश दिए कि वह सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्री व सहायिकाओं को आयरन की गोलियां उपलब्ध कराएं और जिससे कि वह गांव की किशोरी और गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियां वितरित की जा सके।
तालाबों को खुदवाकर उसमें में भराएं पानी
जिला अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि वह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी तालाबों की मनरेगा के मजदूरों से खुदाई करा कर उनमें पानी भरवाए जिससे कि गर्मियों में पानी की किल्लत ना हो।
धांधली करने पर कोटेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई
उन्होंने वहां पर उपस्थित कोटेदार को निर्देश दिए कि वह किसी भी व्यक्ति को कम राशन ना तौले इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी नियमित निरीक्षण करते रहें यदि कोई कोटेदार ऐसे मामलों में लिप्त पाया जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
विद्यालय में रखें साफ सफाई
जिला अधिकारी ने वहां पर प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका को निर्देश दिए कि विद्यालय में साफ सफाई रखें एवं सभी बच्चों के नाखून साफ रखने व साफ सुथरा रहने के लिए प्रेरित करें।
वर्तमान सरकार गरीबों उपेक्षितों वंचितों के लिए है
चौपाल में मौजूद दिबियापुर विधायक लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए एवं सभी पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय की सुविधा प्रदान की जाए। उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार गरीबों, पोषित, उपेक्षितो और वंचितों के प्रति समर्पित है।
जिला अधिकारी ने स्वयं सहायता समूह को दी किट
जिला अधिकारी ने महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में बने 9 स्वयं सहायता समूह में से 5 समूहों को एक बक्सा, शाल कैलकुलेटर इत्यादि की एक किट प्रदान की साथ ही कहा कि शेष बचे हुए समूह को जल्द से जल्द किट प्रदान की जाए।
रिबोर योग्य हैंडपंपों को कराएं रिबोर
चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत के प्रधान ने जिला अधिकारी को बताया कि ग्राम पंचायत में चार हैंडपंप रिबोर योग्य है जिस पर जिलाधिकारी ने जल निगम को निर्देश दिए कि वह सभी हैंडपंपों का निरीक्षण कर रिबोर योग्य हैंडपंपों का तत्काल रिबोर करवाएं।
सलेमपुर गांव में मार्च तक पहुंचाएं बिजली
चौपाल में लोगों ने बताया कि सलेमपुर गांव में अभी तक बिजली नहीं पहुंची पाई है जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का निर्देश दिए गए ग्राम में मार्च तक गांव मे विद्युत पहुंचाये।
चौपाल में दी गई सामूहिक विवाह योजना की जानकारी
चौपाल में समाज कल्याण अधिकारी ने लोगों को सामूहिक विवाह योजना एवं अन्य पेंशन आदि के बारे में जानकारी दी और लोगों से अपील कि वह इन सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं। चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

Published on:
21 Feb 2018 06:59 pm

बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
