11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया।

2 min read
Google source verification
dharna pradarshan for diesel petrol price in up

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

औरैया. जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कांग्रेसियों ने मांग की है कि राष्ट्रपति स्वयं हस्तक्षेप कर भारत सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी कराए जाने के निर्देश दें इसके अलावा कांग्रेसियों ने 5 सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए अपना विरोध प्रदर्शित किया है।

पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में वृद्धि होने से आम जनता कराह उठी

उप जिलाधिकारी सदर अमित राठौर को ज्ञापन देते हुए बताया कि बीते 10 दिनों में कर्नाटक चुनाव के बाद अचानक पेट्रोल के दामों में लगभग 4 रुपए एवं डीजल की कीमतों में लगभग 3:30 रुपए वृद्धि होने से आम जनता कराह उठी है। इस समय पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में सर्वकालिक उच्चतर को पार कर लिया गया है और इस में वृद्धि निरंतर जारी है जिला अध्यक्ष कमलेश दीक्षित ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों से टैक्स के रूप में लगभग 900000 करोड तथा राज्य सरकारों ने लगभग 600000 करोड रुपए टैक्स के रूप में वसूल किया है। पेट्रोलियम पदार्थों से सरकार द्वारा प्राप्त धन से जनता को राहत न देकर अपना खजाना भरने के लिए यह कार्य भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा किया जा रहा है। जो कि पूर्णतया निश्चित है।

मनमोहन सिंह सहित दर्जनों कांग्रेसी लोग मौजूद रहे

इसके अलावा ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बावजूद भी पेट्रोल एवं डीजल में अभूतपूर्व वृद्धि यह दर्शाती है। सरकार को गरीबों किसानों व्यापारियों से कोई लेना देना नहीं है। ज्ञापन देने वाले लोगों में मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष के अलावा सुभाष चंद्र लाल सिंह नायक रामचंद्र शुक्ल महेंद्र प्रताप सिंह कृष्ण चंद गोयल सरिता सिंह रामू पेंटर विमल शुक्ला नरेश कठेरिया मनमोहन सिंह सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।