19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिंपल यादव ने जिंदा जला कर मारी गई छात्रा मामले पर दिया बड़ा बयान, अखिलेेश ने यूं किया समर्थन

स्कूल से वापस घर लौट रही 10वीं की छात्रा संजली की मौत से पूरे देश में हड़कंप मच गया है.

2 min read
Google source verification
Dimple on girl burnt alive

Dimple on girl burnt alive

लखनऊ. स्कूल से वापस घर लौट रही 10वीं की छात्रा संजली की मौत से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। पूरा विपक्ष छात्रा के हत्यारों को इंसाफ दिलाने के लिए एकजुट हो गया है। वहीं सोशल मीडिया पर थोड़ा कम सक्रिय रहने वलीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी इससे आक्रोशित हैं और ट्विटर पर उन्होंने बड़ा बयान जारी किया है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या विवादित भूमि मामले में हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, इन पर लगा दिया लाखों का जुर्माना

यह था मामला-

आपको बता दें कि आगरा में एक छात्रा पर पेट्रोल छिड़कर कर जलाया गया। इस वारदात तो तब अंजाम दिया गया जब वह स्कूल से घर पैदल लौट रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों ने वहां आकर लड़की पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। और उसे जलता ही छोड़ कर फरार हो गए। जानकारी होने से प्रशासन में कोहराम मच गया। छात्रा को आनन-फानन में दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रिफर किया गया, लेकिन दुखद गुरुवार को उसकी मौत हो गई। इस खबर के मिलते ही लोगों में गुस्सा है। वहीं विपक्ष एकजुट होकर यूपी सरकार से हत्यारों को गिरफ्तार व सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने भरे विधानसभा में की विपक्ष की तारीफ, फिर कहा कुछ ऐसा कि सबकी छूट गई हंसी

डिंपल ने किया ट्वीट-

डिंपल यादव ने भी इस कड़ी में ट्वीट कर अपना विरोध जताया है और मामले में राजनीति न करते हुए हत्यारों को किसी भी कीमत पर छोड़े न जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आगरा की संजली की जान बचायी न जा सकी। आज प्रदेश के हर माता-पिता की यही माँग है कि उसको जलाकर मारनेवालों को किसी भी हालत में छोड़ा न जाये, न ही कोई राजनीतिक बहाना बनाया जाये। बेहद दर्दनाक, दुखद, शर्मनाक, निंदनीय। आत्मिक संवेदना। अखिलेश यादव ने उनके इस ट्वीट को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रिट्वीट करते हुए समर्थन दिया।

अखिलेश ने भी दिया बयान-

वैसे इससे पहले अखिलेश यादव ने भी यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में एक घटना में छात्रा के साथ दुष्कर्म और दूसरी में पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की कोशिश दर्शाती है कि हमारे प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। ऐसा दो ही वजह से हो सकता है या तो असामाजिक तत्वों को सरकार का डर नहीं है या फिर उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है।