30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल वालों ने दामाद की बेइज्जती तो गुस्से में युवक ने खुद को मार ली गोली

पत्नी को वापस घर लाने के लिए युवक ससुराल गया था। ससुराल वालों ने युवक की बेइज्जती की और मारपीट करने के लिए तैयार हो गए थे।

2 min read
Google source verification
aauraiya.jpg

औरैया जिले में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया था। युवक ने आत्महत्या करने की वजह बेइज्जती बताया। ससुरालियों को जिम्मेदार बताते हुए 5 लोगों के नाम लिया था।

वीडियो में युवक बता रहा है, “ससुर की मौत पर युवक अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गया। फिर पत्नी को घर चलने के लिए कहा। इसके बाद ससुराल वालों ने 13 दिन बाद चले जाना को कहा। पत्नी को छोड़कर युवक और उसकी 7 साल की बेटी वापस घर आ गए।”

मरने से पहले युवक ने पुलिस से लगाई गुहार
13 दिन बाद फिर युवक ससुराल गया। उसके ससुरालियों ने उसकी पत्नी को साथ भेजने से मना कर दिया। ससुराल वालों ने युवक की बेइज्जती की। मारपीट करने के लिए तैयार हो गए। नाम लेते हुए युवक ने पुलिस से गुहार लगाई है कि इन लोगों को सजा दी जाए।

अजीतमल थाना क्षेत्र की अटसु चौकी के श्यामनगर में राजा शुक्ला नाम के युवक ने अपने आपको गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने ससुराल पक्ष पर मारपीट और पत्नी को साथ न भेजने की वजह से भाई के आत्महत्या करने की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है।

घायल अवस्था मे युवक को अस्पताल ले गए परिजन
मृतक में जब खुद को गोली मारा तब उसकी आवाज सुनते ही मची चीख पुकार मचाते हुए परिजन घायल अवस्था मे युवक को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी।

यह भी पढ़ें: RSS चीफ के बयान का हुआ गलत ट्रांसलेशन, स्वामी प्रसाद ने कहा- भागवत ने ढोंगियों की कलई खोल दी

पुलिस अधीक्षक चारू निगम सीओ अजीतमल भरत पासवान ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया, “वह मृतक समेत तीन भाई है। तीनों की अमरौली जिला बदायूं में एक ही घर में ससुराल है।”

“एक फरवरी को वह अपने भाइयों और माता-पिता के साथ ससुर सरनाम सिंह की त्रियोदशी संस्कार में शामिल होने गए थे। शाम को भाई ने पत्नी अन्नू को साथ चलने के लिए कहा तो अन्नू को मामा और मौसियों ने साथ जाने से मना कर दिया। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसके और परिजनों के साथ मारपीट कर दी। इससे आहत होकर भाई ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।”

Story Loader