
Kargil Car Accident: लद्दाख के कारगिल में वैष्णो देवी के दर्शन से लौट रहे चार दोस्तों की कार खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में जिन दो युवकों की मौत हुई है, वे औरैया के निवासी हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव सेखूपुर जैनपुर निवासी नकुल तोमर अपने दोस्त ऊंचा गांव के शिवम सविता के साथ नोएडा गए थे, जहां उनकी मुलाकात जैनपुर निवासी शीटू और नोएडा निवासी गोलू से हुई। चारों दोस्तों ने वैष्णो देवी के दर्शन करने का निर्णय लिया और माता के दर्शन के बाद वे कार से कारगिल की यात्रा पर निकले। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
हादसे जिस कार से हुआ है, वह औरैया के नंबर UP79AB1140 पर रजिस्टर्ड है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार औरैया के हिमांशु दुबे नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। फिलहाल, पुलिस इस जानकारी के आधार पर आगे की जांच कर रही है। साथ ही, मृतकों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है।
Updated on:
15 Jan 2025 12:35 pm
Published on:
15 Jan 2025 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
