16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेंहू की तौल के लिए भटक रहे किसान, नंबर से नहीं लिया जा रहा गेहूं

मंडी समिति बेला में सैकड़ो किसानों का गेहूं तौल के बिना खुले में पड़ा है।

2 min read
Google source verification
kisan

गेंहू की तौल के लिए भटक रहे किसान, नंबर से नहीं लिया जा रहा गेहूं

औरैया. गेंहू खरीद पर योगी सरकार का रवैया आक्रामक जरूर हुआ। पर जिले के अधिकारियों ने इससे कोई भी सबक नहीं लिया। मंडी समिति बेला में सैकड़ो किसानों का गेहूं तौल के बिना खुले में पड़ा है। किसानों के माथे पर मौसम के मिजाज को देखकर सलवटें पड़ी हुई है।
क्योंकि इस बार किसानों ने मौसम की बेरुखी हद से ज्यादा झेली है।

मंडी समिति में सड़ने को तैयार गेहूं

जैसे तैसे बर्बाद फसल के बीच कुछ दाने बेचने का जुगाड़ कर लिया है।जो उनकी आंखों के सामने मंडी समिति में सड़ने को तैयार है। किसान अनिल यादव, इंस्पेक्टर सिंह यादव, गौरव राठौर, भारत सिंह अपना गेहूं एक माह से लेकर आकर रहे हैं लोकिन उसकी तौल अभी तक नहीं की गई है।

र मंडी समिति बेला में एक कांटा चल रहा

किसान अनिल यादव, इंस्पेक्टर सिंह यादव, गौरव राठौर, भारत सिंह आदि ने बताया कि पिछले एक माह से गेंहू को मंडी में लेकर आ गए है पर अभी भी तौल के लिए लाइन में लगे हैं। मंडी समिति के एसएमआई राजीव त्रिपाठी से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस केंद्र की क्षमता 300 कुंतल रोजाना है इससे ज्यादा की तौल हमारे लिए मुमकिन नहीं है और मंडी समिति बेला में एक कांटा चल रहा है। जिससे यह दिक्कत है दूसरे कांटे की संस्तुति उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा की जा चुकी है। जैसे ही दूसरा कांटा शुरू हो जाएगा दिक्कत खत्म हो जाएगी।

गेंहू की खरीद की जा रही

किसानों ने बताया कि जो किसान पहले से गेंहू मंडी में लगाए हैं। उनका नम्बर नहीं आ पा रहा है और छुट भैये नेताओं के इशारे पर तुरन्त गेंहू लेकर आने वाले किसानों की तौल हो जाती है। इस पर राजीव त्रिपाठी ने बताया कि बेबुनियाद आरोप है जो जैसे आता है उसी के अनुसार गेंहू की खरीद की जा रही है।