
Medicines File Photo
औरैया के बसाई गांव में फोन कॉल के जरिये सरकारी दवाइयों की बड़ी खेप पकड़ी गई है। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है मगर जांच जारी है। सूचना पर अधीक्षक ने रात में ही बिधूना कोतवाली को सूचना देकर फोर्स बुलाई और फोन कॉल के आधार पर बताए गए लोकेशन पर छापा मारा। वहां से दवाइयों की खेप बरामद की गई। इस मामले में विनोद कुमार नामक शख्स के घर रेड पड़ी है।
लगातार निरीक्षक के बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं
यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक जिला अस्पतालों का लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं की स्थितियां सुधरने का नाम नहीं ले रहीं। अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण मरीजों को समय पर ठीक इलाज नहीं हो पा रहा। वहीं, कहीं-कहीं पर डॉक्टरों की कमी देखने को मिलती रहती है।
विनोद कुमार के घर छापा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा के अनुसार बसई गांव में सरकारी दवाइयों की खेप रखी हुई है। जिसको लेकर डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बिधूना कोतवाली पुलिस से संपर्क करके फोर्स बुलाई और उपरोक्त स्थान पर पहुंचे। यहां पर मोबाइल से लोकेशन पता कर विनोद कुमार नामक शख्स के घर पर छापा डाला गया। वहां भारी मात्रा में एंटीबायोटेक, मल्टीविटामिन जैसी करीब 20 दवाइयां बरामद की गईं। सारी दवाओं को कोतवाली परिसर में जमा किया गया है।
Published on:
04 May 2022 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
