21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा को झटका, इन नेताओं ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन

2019 चुनाव से पहले दल बदलने का दौरा जारी है। बुधवार को इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इ

less than 1 minute read
Google source verification
Akhilesh yadav

Akhilesh yadav

लखनऊ. 2019 चुनाव से पहले दल बदलने का दौरा जारी है। बुधवार को इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसकी जानकारी सपा मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में भरोसा जताते हुये प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की उपस्थिति में फर्रूखाबाद जिले के नगेन्द्र सिंह शाक्य के साथ अनिल कुशवाहा, सत्यदेव शाक्य, प्रदीप कुशवाहा तथा तमाम ग्राम प्रधानों, पूर्व जिला पंचायत सदस्यों, पूर्व सभासदों एव बी.डी.सी. सदस्यों, युवा नेताओं ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दे रहे थे भाषण, तभी बीजेपी विधायक ने महिला सांसद को मंच पर कर दिया बेइज्जत, लगा दी डांट, खुलकर सामने आई पार्टी की गुटबाजी

यह नेता भी हुए शामिल-
उन्होंने आगे बताया कि फर्रूखाबाद जनपद के भाजपा नेता विवेक कुमार गंगवार के साथ गंगवार समाज के तमाम प्रतिष्ठित लोग भी भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इसके अतिरिक्त महिला अधिकार मंच सहारनपुर की जिला अध्यक्ष पूनिता गौतम तथा कानपुर के डी.जी. क्रिमनल (अवकाश प्राप्त) संतोष यादव ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद अरविन्द कुमार सिंह, नदीम अहमद फारूकी, मधुबाला पासी एवं अवध नाथ पाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- राज बब्बर के बेटे प्रतीक की शादी में मुलायम, मायावती, अखिलेश, राहुल के साथ यह बड़े दिग्गज भी होंगे शामिल, हल्दी व मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें हुई वायरल