
मैक में कला प्रदर्शनी 'मिरर' का आयोजन, अलग-अलग मॉडल्स से स्टूडेंट्स से दिखाया अपना हुनर
लखनऊ. कहते हैं कि दुनिया के हर शख्स में कोई न कोई खूबी मौजूद होती है। जरूरत होती है तो बस उसे पहचान कर निखारने की। यह खूबी ही है जो किसी कलाकार की कलाकारी को बेहतर तरीके से दुनिया के सामने रखता है। माया अकादमी ऑफ एड्वान्सड सिनेमैटिक्स (मैक) की 11वी वार्षिकोत्सव पर 'मिरर' नाम के आर्ट वर्क का आयोजन किया गया। यह तीन दिनों तक चलने वाला कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत गुरुवार 13 दिसंबर से हुई है। यहां के स्टूडेंट्स को प्रोत्साहन देने व कार्यक्रम के शुभारंभ में महापौर संयुक्ता भाटिया और सुरेन्द्र विक्रम सिंह, (स्पेशल सिक्योरिटी इरीगेशन एन्ड वाटर रिसोर्स) ने दीप प्रज्जवलित किया।
अलग-अलग थीम से सजी कला प्रदर्शनी
मिरर कला प्रदर्शनी में डिजाइनर मॉडल, 3डी मॉडल, क्ले मॉडल, स्केचिंग के जरिए मैक स्टूडेंट्स ने अपने हुनर की बानगी पेश की। आयोजन में स्टूडेंट ने पूरे मैक कैंपस को अलग- अलग थीम से सजाया।
प्रदर्शनी में शामिल प्रतिभागियों ने अलग-अलग थीम पर कई प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किये। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर रमन शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों के बारे में अमूल्य जानकारी मिलेगी, जो उनके करियर में मील का पत्थर साबित होगी। समारोह का समापन 15 दिसम्बर को सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था के रीजनल हेड अमित दुआ, अर्पित अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
Updated on:
18 Dec 2018 02:06 pm
Published on:
14 Dec 2018 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
