26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंधी की चपेट में आई दीवार ढही, मां सहित तीन पुत्रियां घायल

वहीं किसानों के लिए कहर बन कर टूटी है यह आंधी।  

2 min read
Google source verification
Mother along with

बाबरपुर रोड पर ग्राम केशमपुर के समीप बने ढाबे की टीन शेड उड़ गई। वहीं कई लोगों के घर में रखी टीन शेड व आम, कटेहल, पपीता, जामुन, शहतूत व अमरूद के पेड़ जड़ से उखड़ गये है। आंधी पानी से कस्बा व क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई जो दूसरे दिन तक नहीं सुधर पायी थी।

Mother along with

किसानों की माने तो उनका कहना है कि कई बार पानी बरसने से भीगे गेहंू के गठ्ठे अब सड़ जायेंगे। अभी लगभग 30 से 40 प्रतिशत गेहंू खेंतो में पड़ा है जो अब बर्बाद होने के कगार पर है। इस बार आयी आपदा से किसान को काफी नुकसान हुआ है। वहीं आंधी ने आम के पेड़ पर लगी अमियों को काफी नुकसान हुआ है। आंधी से ग्राम रामपुर बैहारी में गिरे बरगद के पेड़ से वहां बंधी गाय की दबकर मौत हो गई।

Mother along with

वहीं तेज आंधी से नहर कोठी की बाउंड्री वाल टूटकर गिर गयी, ओले गिरने से दर्जनों किसान घायल हो गए। क्षेत्र में किसानों के खेत में पड़े गेहूं के ग_र उड़ गए तथा बारिश होने से भीग भी गए जिससे गेहूं कटाई का कार्य प्रभावित हो गया। आंधी पानी से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। तेज आंधी पानी से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम खुशगवार हो गया। वहीं लोगों का काफी नुकसान भी हुआ है। सबसे अधिक नुकसान किसानों का है। अभी किसानों के गेहूं के गठ्ठे खेत मे ही पड़े हैं। पानी बरसने से खेत मे पड़े गेंहू के गठ्ठे फिर भीग गये। जिससे किसानो के चहरे मुरझाये हुये हैं।

Mother along with

कस्बा के थाना की बाउंड्रीवाल उखड़ कर गिर गयी तथा थाना के सामने आरा मशीन के पास 4 विशालकाय पेड़ धराशायी हो गये जिसमें 3 पेड़ लिप्टिस के तथा एक विशाल पेड़ नीम का जड़ सहित उखड़ कर गिर गया जिससे पालीवाल का घर बाल बाल बच गया।