22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव ने की अयोध्या में सेना तैनात करने की मांग, तो देश की रक्षा मंत्री ने दिया यह जवाब

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में विहिप के नेत्रत्व में होने वाली धर्मसभा में जुटने वाली भीड़ को लेकर चिंता जताई और अयोध्या में सेना तैनात करने की मांग की।

2 min read
Google source verification
Sitaram Akhilesh

Sitaram Akhilesh

लखनऊ. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में विहिप के नेत्रत्व में होने वाली धर्मसभा में जुटने वाली भीड़ को लेकर चिंता जताई और अयोध्या में सेना तैनात करने की मांग की। अखिलेश यादव की इस मांग पर देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया है। आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी एक बयान में भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा है कि भाजपा को न तो सुप्रीम कोर्ट में विश्वास है और न ही संविधान में। भाजपा वालों का भरोसा नहीं, वो कुछ भी कर सकते हैं, किसी भी हद तक जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश में खासकर अयोध्या में माहौल जिस प्रकार है, सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेना चाहिए और यदि आवश्यक हो तो सेना भेजनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- अयोध्या में धर्मसभा से पहले विहिप का आया बहुत बड़ा बयान, राम मंदिर का विरोध व अखिलेश-मायावती को कह डाला यह

सीतारमण का आया जवाब-

एक प्रेस कांफ्रेस में देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अखिलेश की मांग पर कहा कि मुझे नहीं पता कि अखिलेश यादव जी ने किस मापदंड का उपयोग कर ऐसा कहा है। एक सक्षम सरकार सीएम योगी के नेत्रत्व में उत्तर प्रदेश में है। वो अच्छा काम कर रहे हैं। अखिलेश आंकड़ों का रिव्यू करें। अयोध्या में ऐसी कोई स्थिति नहीं है, जिसके लिए सेना तैनात की जाए। वास्तव में, पूरे देश में कहीं भी ऐसी कोई स्थिति नहीं है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या में धर्मसभा से पहले अखिलेश यादव का आया धमाकेदार बयान, सुप्रीम कोर्ट से कर डाली बहुत बड़ी मांग, शिवसेना-भाजपा में हड़कंप

लाखों लोग पहुंच रहे अयोध्या-

आपको बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ बड़ी संख्या में शिवसैनिक 24 नवम्बर को अयोध्या पहुंच रहे हैं, वहीं 25 नवम्बर को विहिप बड़ी धर्मसभा करने वाली हैं। इस मौके पर देशभर से लाखों की भीड़ अयोध्या में जमा होने वाली है। हालांकि यूपी डीजीपी व जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए हैं। अयोध्या में धारा 144 पहले ही लागू हो चुकी है। शरारती तत्वों पर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है।