26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav Result: डिंपल यादव और उनकी बेटी पर अभद्र कमेंट करने वाली BJP नेता की हार हुई या जीत, जानिए रिजल्ट

UP Nikay Chunav Result: ऋचा राजपूत को औरैया की अटसु नगर पंचायत सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया था। यह वही ऋचा राजपूत हैं, जिसने डिंपल यादव पर अभद्र ट्वीट को लेकर चर्चा में आई थीं।

less than 1 minute read
Google source verification
Richa Rajput who made indecent comments on Dimple Yadav lost election

ऋचा राजपूत और डिंपल यादव

UP Nikay Chunav Result: यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट जारी हो चुका है। सभी प्रत्यासी अपनी जीत का प्रमाण पत्र भी ले चुके हैं। निकाय चुनाव में बीजेपी ने ऋचा राजपूत को औरैया की अटसु नगर पंचायत सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया था। यह वही ऋचा राजपूत हैं, जिसने डिंपल यादव पर अभद्र ट्वीट को लेकर चर्चा में आई थीं।

एक बार फिर ऋचा राजपूत सुर्खियों में आई है। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो शायद ऋचा राजपूत का यह अंदाज औरैया की जनता को पसंद नहीं आया। इस वजह से उन्हें पंचायत चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है। ऋचा को निर्दलीय उम्मीदवार इंदु गुप्ता ने अटसू नगर पंचायत में हराया है।

बिना पद के लिए भी आपके लिए काम करती रहूंगी
ऋचा राजपूत ने अपनी हार स्वीकार करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “अटसू की जनता ने जो फैसला किया वो स्वीकार करती हूं, मेरे लिए ये चुनाव अनुभव और प्यार से भरा हुआ था। मैं हमेशा अटसू की जनता की आभारी रहूंगी पद या बिना पद आपके लिए काम करती रहूंगी। मुझे पूरा भरोसा है ईश्वर ने मुझे किसी और बड़े कार्य के लिए चुना होगा।”

BJP युवा मोर्चा और सोशल मीडिया प्रभारी ऋचा राजपूत सपा सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी अदिति यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर चर्चा में आई थीं। जब चर्चाएं तेज हुई तो ऋचा ने सफाई देते हुए कहा था कि डिंपल यादव सपा की बहुत बड़ी नेता हैं और व्यक्तिगत रूप से मैं उनका सम्मान करती हूं, लेकिन जब बात सम्मान की आती है, तो पार्टी से बढ़ कर सम्मान होता है। मेरी किसी से राजनीतिक लड़ाई नही हुई है।