
औरैया : जनपद में सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अछल्दा पंचायत कर्मियों एवं नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा वार्ड के लोगों से घर घर जाकर सीधा संवाद कर लोगों से शौचालय निर्माण एवं साफ सफाई की व्यवस्था को परखा गया। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की योजना स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत नगर पंचायत की।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की सर्वाधिक आबादी के हिसाब से कस्बा के पुराना अछल्दा में वार्ड नम्बर 1 व 2 में स्वछता अभियान के अन्तर्गत सड़के नाला, नालियों की नगर पंचायत कर्मियों द्वारा साफ सफाई की गई तथा घर घर जाकर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ राजू पोरवाल एवं अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार ने दोनों वार्डों में घर घर जाकर शौचालयों के निर्माण कार्य की हकीकत को जाना।
शौचालय निर्माण की हकीकत को जाना
वार्ड में लगभग सभी लोगों के खाते में शौचालय बनवाने के लिये सरकार द्वारा 8 हजार रुपये की सहायता की जा रही है। जिसमें पात्र लोगों को 2 किश्तों में सरकार द्वारा 4 चार हजार रुपये की सहायता शौचालय बनबाने के लिये दी जा रही है। जिसकी हकीकत जानने के लिये नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी ने घर घर जाकर शौचालय निर्माण की हकीकत को जाना जिसमें कई लोगों ने आधी अधूरे शौचालय के निर्माण करवा लिये हैं। उनको अति शीघ्र अधूरे शौचालय को पूर्ण करने का निवेदन किया गया।
खाते में पूरा रुपया सरकार की तरफ से भेज दिया
इसके साथ ही कहा गया कि अगर पात्र लोग पूर्ण शौचालय नहीं बनवाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी क्योंकि ज्यादातर पात्र लोगों के खाते में पूरा रुपया सरकार की तरफ से भेज दिया गया है। कुछ लोगों ने शौचालय का पूरा निर्माण करवा लिया है। उन लोगों के खाते में पूरा रुपया शीघ्र आ जायेगा वहीं नाला एवं नालियों में कीटनाशक, चूना, मेथालियिन का छिड़काव करवाया गया। उक्त अवसर पर लिपिक महेन्द्र यादव, जयनारायण मौजूद रहे।
Published on:
21 Apr 2018 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
