
Shivpal Yadav
लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया लगातार अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को झटका दे रही है। इसी क्रम में अब शिवपाल यादव ने सपा के पूर्व एमएलसी रामनरेश मिनी को प्रसपा की सदस्यता दिलाई है। यही नहीं रामनरेश मिनी को पार्टी में बड़ा पद भी सौंपा गया है।
प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव बने रामनरेश-
पूर्व एमएलसी रामनरेश मिनी को शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का पद सौंपा है। इसके बाद इटावा पहुंचे रामनरेश मिनी का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। रामनरेश ने इस इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा पर खूब हमला किया और कहा कि भाजपा ने देश-प्रदेश की जनता को धोखा देने का काम किया है।
महागठंबधन के लिए दल हमारे संपर्क में-
प्रसपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा को हटाने के लिए जो महागठबंधन तैयार हो रहा है, उनमें से कई दल उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जो दल बीडेपी को सत्ता से हटाने के लिए महागठबंधन की बात कर रहे हैं, उनको अब प्रसपा के पास आना होगा। कई दल हमारे संपर्क में हैं। इसका प्रत्यक्ष नजारा आगामी 9 दिसंबर को लखनऊ में रमाबाई पार्क में बहुजन मुक्ति पार्टी के साथ आयोजित जनसभा में देखने को मिलेगा।
भाजपा सरकार पर बोला हमला :
रामनरेश ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश पर प्रदेश की जनता इनसे बुरी तरह त्रस्त है। भाजपा द्वारा किए गए वादे जैसे जनता के खातों में 15 लाख रुपये, बेरोजगारी, देश की सुरक्षा, समानता, काला धन वापसी, किसानों की आय ढाई गुना करना आदि, सभी हवाई साबित हो रहे हैं।
अयोध्या के लिए शिवपाल द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन देना पड़ा-
उन्होंने कहा कि चुनाव आने पर ही अयोध्या का मामला गर्माया जा रहा है। वहां उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया। रामनरेश ने कहा कि भाजपा राममंदिर कभी नहीं बनाएगी। वह सिर्फ श्रीराम के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है और सामाजिक एकता अखंडता को प्रभावित कर रही है। इसी के तहत ही प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा राज्यपाल राम नाईको को ज्ञापन देना पड़ा। वहीं अन्य दलों के नेता केवल टीवी व ट्विटर पर बयानबाजी ही करते रहे।
Published on:
28 Nov 2018 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
