18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपाल यादव के बयान के बाद सपा-बसपा में हलचल, गठबंधन पर कह दी ऐसी बात

समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल 2019 चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए महागठबंधन का प्लान तैयार कर रहे हैं.

2 min read
Google source verification
Akhilesh Shivpal Mayawati

Akhilesh Shivpal Mayawati

लखनऊ. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल 2019 चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए महागठबंधन का प्लान तैयार कर रहे हैं। इधर जिस तरह से बसपा के बाद सपा ने कांग्रेस पर हमला करना शुरू किया है, उससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि यूपी में गठबंधन में राहुल गांधी का पत्ता साफ हो सकता है। ऐसी स्थिति में कहा जा रहा है कि सपा-बसपा का गठबंधन अगर होता है तो लोकसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा 60 (बसपा): 40 (सपा) के अनुपात में होगा। जबकि विधानसभा चुनाव में यह फॉर्मूला बिल्कुल पलट जाएगा और 60 (सपा): 40 (बसपा) के मुताबिक सीटों का बंटवारा होगा। वहीं नवनिर्मित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने भी अपना तड़का लगा दिया है। वे पहले ही संकेत दे चुके है और साफ तौर पर यह कह चुके हैं कि उनकी पार्टी के बगैर कोई भी पार्टी सत्ता में नहीं आएगी। उनके सहयोग से ही देश में सरकार बनेगी। और आज तो उन्होंने गठबंधन के लिए बड़ा बयान भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें- बारावफात से एक दिन पहले पुलिस सुरक्षा के बीच यहां अनस पर बरसाई गईं गोलियां, आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे सीएम योगी के मंत्री, यूपी पुलिस में हड़कंप

शिवपाल ने दिया बड़ा बयान-

मंगलवार को लखनऊ में की गई प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने पहले ही तैयार हो रहे महागठबंधन पर सवाल उठाए, लेकिन खुद भी उसमे शामिल होने पर शर्त रख दी। उन्होंने पहले हमला बोलते हुए कहा कि वह (विपक्ष) महागठबंधन बनाने में देरी क्यों कर रहे हैं। आखिर उन्हें किसका डर है। कहीं सीबीआई का डर तो नहीं। वहीं उन्होंने आग समझौता पेश करते हुए कहा कि वे मुझे बुलायें, मुझसे बात करें। हमें 50 % सीटें चाहिये, भाजपा को हटाने के लिये। हम साथ हैं और उनके (विपक्ष) के साथ रहेंगे, लेकिन पचास प्रतिशत सीट चाहिये, करें शामिल।

ये भी पढ़ें- KBC की हॉट सीट पर बैठी समाजवादी पार्टी के गढ़ से यह छात्रा, अमिताभ बच्चन के कई सवालों के दिए जवाब, रोमांचक एपिसोड में जीती इतनी बड़ी रकम, 21 नंबवर को होगा telecast

शिवपाल के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में सवाल है कि यदि शिवपाल को वाकई को गठबंधन में शामिल किया जाता है कि तो आखिर सपा-बसपा के सीटों के बंटवारे पर इसका क्या असर पड़ेगा। क्या अखिलेश और मायावती, शिवपाल यादव के ऑफर पर ध्यान देंगे और क्या सीटों में वो कांप्रोमाइस करेंगे?