
Mulayam Shivpal
लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के संयोजक शिवपाल सिंह यादव अपने बड़े भाई समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के इटावा में आयोजित कार्यक्रम में न पहुंचने से अभी भी खफा हैं। इसका बानगी आज लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस में देखने को मिली। मुलायम सिंह यादव के सवाल पर शिवपाल लगातार चुप्पी साधे रहे, लेकिन अंत में उनके सब्र का बांध टूट गया।
आपको बता दें कि 22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर इटावा में आयोजित भव्य कार्यक्रम में आश्वासन के बाद भी नेताजी वहां नहीं पहुंचे। उस दौरान भी शिवपाल यादव मंच पर ही काफी मायूस नजर आए थे। और आज सवाल पूछने पर उनका गुस्सा फूट गया। 9 दिसंबर को लखनऊ में होने वाली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की रैली पर जानदारी दे रहे थे, लेकिन मुलायम सिंह यादव के सवाल पर वो काफी देर तक चुप्पी साधे रहे।
फिर कहा यह-
आखिरकार जब उनसे मुलायम सिंह यादव को आमंत्रण देने का सवाल पूछा गया तो चुप्पी तोड़ते हुए अपनी मन की बात कह डाली। उन्होंने कहा कि बार-बार नेता जी समाजवारी पार्टी के कार्यालय में जाकर बैठ जाते हैं। वह स्वतंत्र हैं। वह मेरे बड़े भाई हैं और उनका हमेशा सम्मान है और रहेगा। लेकिन उन पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। शिवपाल ने आगे कहा कि हम नौ दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में रैली करेंगे। हम संविधान बचाओ, देश बचाओ रैली से केंद्र व राज्य सरकार को बड़ा संदेश देंगे।
Published on:
27 Nov 2018 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
