29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम सिंह यादव के सवाल पर शिवपाल में दिखी नाराजगी, जवाब में दिया बड़ा बयान

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के संयोजक शिवपाल सिंह यादव अपने बड़े भाई समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के इटावा में आयोजित कार्यक्रम में न पहुंचने से अभी भी खफा हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Mulayam Shivpal

Mulayam Shivpal

लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के संयोजक शिवपाल सिंह यादव अपने बड़े भाई समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के इटावा में आयोजित कार्यक्रम में न पहुंचने से अभी भी खफा हैं। इसका बानगी आज लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस में देखने को मिली। मुलायम सिंह यादव के सवाल पर शिवपाल लगातार चुप्पी साधे रहे, लेकिन अंत में उनके सब्र का बांध टूट गया।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने करोड़ों का दिया गिफ्ट, पीएम मोदी ने भरी हामी, यूपी के लोगों को जल्द मिलेगा इसका फायदा

आपको बता दें कि 22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर इटावा में आयोजित भव्य कार्यक्रम में आश्वासन के बाद भी नेताजी वहां नहीं पहुंचे। उस दौरान भी शिवपाल यादव मंच पर ही काफी मायूस नजर आए थे। और आज सवाल पूछने पर उनका गुस्सा फूट गया। 9 दिसंबर को लखनऊ में होने वाली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की रैली पर जानदारी दे रहे थे, लेकिन मुलायम सिंह यादव के सवाल पर वो काफी देर तक चुप्पी साधे रहे।

ये भी पढ़ें- भाजपा सांसद को फोन पर मिली बहुत बड़ी धमकी से गृहमंत्री में मचा हड़कंप, Z plus security देने की हो रही तैयारी

फिर कहा यह-

आखिरकार जब उनसे मुलायम सिंह यादव को आमंत्रण देने का सवाल पूछा गया तो चुप्पी तोड़ते हुए अपनी मन की बात कह डाली। उन्होंने कहा कि बार-बार नेता जी समाजवारी पार्टी के कार्यालय में जाकर बैठ जाते हैं। वह स्वतंत्र हैं। वह मेरे बड़े भाई हैं और उनका हमेशा सम्मान है और रहेगा। लेकिन उन पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। शिवपाल ने आगे कहा कि हम नौ दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में रैली करेंगे। हम संविधान बचाओ, देश बचाओ रैली से केंद्र व राज्य सरकार को बड़ा संदेश देंगे।