8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सांप काटने से मरे लोगों को जिंदा कर देता है यह तांत्रिक, 14 दिन बाद खोदकर निकाली लाश अौर आंख में राख डालते ही…

जितनी ही लोगों में आस्था है उतना ही लोगों में अंधविश्वास है।

2 min read
Google source verification
auraiya

चमत्कार देखने के लिये लोगों की वहां भीड़ लग गयी थी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर बहादुर सिंह निवासी राम किशोर राजपूत का पुत्र हरजीत राजपूत (22 वर्ष) विगत 27 अगस्त को खाना खा कर के घर की छत पर लेटा था।

auraiya

रात्रि में किसी जहरीले कीड़े ने उसके काट लिया। सुबह जब परिजनों ने देखा तो युवक को अस्पताल ले गये। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

auraiya

परिजनों ने उसके शव को अपने खेतों में दफना दिया था।

auraiya

मृतक के बड़े भाई सुरजीत ने बताया की किसी ने परिजनों को बताया कि याकूबपुर के पास ग्राम हिम्मतपुर में एक तांत्रिक है जो सांप के काटने वालों को जीवित कर देता है।

auraiya

जिस पर सभी परिजन जब ग्राम हिम्मतपुर में तांत्रिक के पास गये तो तांत्रिक ने उन्हें राख दी और कहा की पहले गड्ढे को खुदवाकर शव को बाहर निकलवाना अगर शव गला न हो तो शव की आखों पर राख रख देना 10 से 15 मिनट में वह जिन्दा हो जायेगा।

auraiya

परिजन घर आये और मंगलवार को गड्ढा जेसीबी मशीन से खुदवाने लगे यह खबर जब आस पास के ग्रामीणों को लगी तो हजारों की संख्या में इस चमत्कार को देखने के लिए लोग एकत्रित होने लगे।

auraiya

किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तभी लेखपाल प्रमोद कुमार भी वहां पहुंच गये और परिजनों से जानकारी लेकर अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर मानवीय दृस्टि से गड्ढा को जेसीबी से बंद करवाया।