
UP by election
लखनऊ. चुनाव आयोग (Election Commission) ने रविवार को 4 राज्यों की 4 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव (by election) की तारीखों का ऐलान कर दिया। जिसके बाद कई लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। वह इसलिए क्योंकि यूपी की 13 विधानसभा सीटें खाली हुई हैं। और माना जा रहा था कि इन सभी सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे। लेकिन चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश की हमीरपुर सीट पर ही चुनाव होगा। इनके अलावा त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ और केरल में विधानसभा की एक-एक सीट पर उपचुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, त्रिपुरा की बदहरघाट और केरल की पाला विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को उपचुनाव होंगे। आयोग ने कहा कि उपचुनावों के लिये अधिसूचना 28 अगस्त को जारी की जाएगी जबकि मतगणना 27 सितंबर को होगी।
अन्य सीटों पर भी चुनाव होना बाकी-
दरअसल जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें अधिकतर विधायकों की मृत्यु हो चुकी है। दंतेवाड़ा, पाला और बदहरघाट सीट पर मौजूदा विधायकों के निधन की वजह से ही उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है। वहीं हमीरपुर सीट पर भाजपा से विधायक रहे अशोक चंदेल को अजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। उन्हें अयोग्य घोषित किए जाने के बाद हमीरपुर सीट पर उपचुनाव करने की जरूरत बताई गई है। वहीं उत्तर प्रदेश की अन्य 12 अन्य विधानसभा सीटों पर भी उप चुनाव होंगे क्योंकि इनके अधिकतर विधायक इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव जीत गए थे, लेकिन इनकी तारीख कुछ और होगी। चुनाव आयोग द्वारा इन सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया जाना अभी बाकी है।
यूपी की इन सीटों पर है होने हैं-
जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें गोविंदनगर (कानपुर), लखनऊ कैंट, मानिकपुर (बांदा), रामपुर, गंगोह (सहारनपुर), इगलास (हाथरस), जैदपुर (बाराबंकी), टूंडला (अलीगढ़), बलहा (बहराइच), प्रतापगढ़, जलालपुर (अंबेडकरनगर) शामिल हैं।
Published on:
25 Aug 2019 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allऔरैया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
