8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी सरकार का 54 IPS अफसरों को नए साल का धमाकेदार तोहफा, किया सभी का प्रमोशन

यूपी सरकार ने नए साल का तोहफा देते हुए 54 आईपीएस व 18 पीपीएस अफसरों का प्रमोशन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
promotion

promotion

लखनऊ. यूपी सरकार ने नए साल का तोहफा देते हुए 54 आईपीएस व 18 पीपीएस अफसरों का प्रमोशन किया है।सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई डीपीसी (विभागीय प्रोन्नति समिति) में कई अफसरों के नामों पर मुहर लगाई गई, जिसके बाद प्रोन्नति का प्रस्ताव बनाकर सीएम योगी को मंजूरी के लिये भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- विधानसभा में इस बड़े क्षेत्र को राज्य का दर्जा देने की उठी मांग तो यहां के लोगों ने किया धमाकेदार ऐलान

इन पदों पर किया गया प्रमोशन-

सोमवार को हुई बैठक में 54 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है। इसके अलावा 18 पीपीएस अफसरों को भी प्रमोशन देकर नए साल की सौगात दी गई। बताया जा रहा है कि इनमें 16 एसपी को एसएसपी पद पर प्रमोट किया गया है, वहीं 28 एसएसपी को डीआईजी पद, 5 डीआईजी को आईजी पद व 4 आईजी को एडीजी। इसी के साथ एक एडीजी को डीजी पद पर प्रमोट किया गया है। यही नहीं, 18 डिप्टी एसपी को एडिशनल एसपी की पोस्ट पर प्रमोट किया गया है।

ये भी पढ़ें- हनुमान जी पर बयानबाजी को लेकर यूपी सरकार के मंत्री ने भाजपा को दिया करारा जवाब, कहा- इनका होगा नाश

यह है नाम-
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी से डीआईजी पद पर प्रमोट होने वाले अफसरों में राजेश कुमार पांडेय, दीपक कुमार, उपेंद्र अग्रवाल, अखिलेश मीणा, सुभाष चंद्र दुबे जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। तो वहीं डीआईजी से आईजी प्रमोट होने वालों में डीआईजी एलओ प्रवीण कुमार त्रिपाठी, आशुतोष कुमार, ज्ञानेश्वर तिवारी के नाम पर मुहर लगाई गई। आईजी से एडीजी पद पर प्रमोट होने वालों में बीके सिंह, डीके ठाकुर, सुजीत पांडेय शामिल हैं। साथ ही डिप्टी एसपी से एडिशनल एसपी की पोस्ट पर एटीएस में तैनात दिनेश कुमार पुरी और एसटीएफ में तैनात सत्यसेन यादव को प्रमोट किया गया है।