24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Auraiya Weather: सूरज से दूर हो जाएगी धरती, फिर भी कम नहीं होगी गर्मी, जानिए वजह !

Heatwave Alert: आज देर रात से सूरज से धरती सबसे ज्यादा दूर होगी। लेकिन फिर भी गर्मी कम नहीं होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Auraiya Weather: सूरज से दूर हो जाएगी धरती, फिर भी कम नहीं होगी गर्मी, जानिए वजह !

Auraiya Weather: सूरज से दूर हो जाएगी धरती, फिर भी कम नहीं होगी गर्मी, जानिए वजह !

Heatwave Alert:आज देर रात से सूरज धरती सबसे ज्यादा दूर होगी। लेकिन गर्मी कम नहीं होगी। सूरज आग उगलता रहेगा। पूरी दुनिया हीटवेव का सामना करती रहेगी। आइए जानते हैं गर्मी कम क्यों नहीं होती? चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय बताते हैं कि 6 जुलाई को सूरज से हमारी पृथ्वी की दूरी सबसे ज्यादा होगी। इसे एपहेलियन (Aphelion) यानी अपसौर कहते हैं। इसके बावजूद सूरज की गर्मी का असर कम नहीं होगा। न तो हीटवेव में कमी आएगी और न ही तापमान कम हो रहा है। सूरज से दूर जाने के बाद भी गर्मी कम क्यों नहीं हो रही है?

चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के नोडल अधिकारी और वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ् एसएन सुनील पांडेय के अनुसार एपहेलियन ग्रीक शब्द है। apo यानी दूर और helion मतलब सूरज। हैरानी की बात ये है कि जब हमारी धरती, सूरज से सबसे ज्यादा दूर रहती है। उस समय पूरी दुनिया गर्मी का मौसम बर्दाश्त कर रही होती है। इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के मुताबिक धरती और सूरज की दूरी करीब 15 करोड़ किलोमीटर है।

एसएन पांडेय के अनुसार असल में पृथ्वी की कक्षा हल्की सी अंडाकार है। यानी साल में एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी सूरज के सबसे नजदीक होगी। इसे पेरिहेलियन (Perihelion) कहते हैं. एक दिन सबसे ज्यादा दूर होगी। जो घटना कल होने वाली है। इस साल पेरिहेलियन 4 जनवरी को हुआ था। तब धरती से सूरज की दूरी 14.66 करोड़ किलोमीटर थी।

चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर एवं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण दिनांक 06 से 09 जुलाई 2023 को तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।