30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात के अहमदाबाद में मौत, पोस्टमार्टम यूपी के औरैया में: पति का आरोप- टूटा हाथ, ऑपरेशन कर, निकाली किडनी

Woman died in Gujarat, postmortem in Auraiya गुजरात के अहमदाबाद में औरैया की रहने वाली महिला का हाथ टूट गया था। पति ने आरोप लगाया कि हाथ की जगह पेट का ऑपरेशन कर किडनी निकाल ली गई। जिससे मौत हो गई। अब औरैया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है।

2 min read
Google source verification

Woman died in Gujarat, postmortem in Auraiya औरैया से गुजरात कमाने के लिए गए युवक ने अहमदाबाद के स्वास्थ्य केंद्र पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का हाथ टूट गया था। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बीते 23 जून को दोबारा फिर अस्पताल ले गए। जहां उनसे ऑपरेशन करने के लिए फार्म पर साइन कराया गया। लेकिन तबीयत में सुधार आने की जगह बिगड़ गई। पत्नी के मुंह से झाग निकलने लगा। डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां आईसीयू में रखने के बाद भी उनकी मौत हो गई। मृतका के पति ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अयाना थाना पुलिस कर रही कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के औरैया के अयाना थाना क्षेत्र के रहने वाले आश्रम बाबू ने बताया कि उनकी पत्नी अंशु देवी घर में फिसल गई थी। जिससे हाथ टूट गया। 14 जुलाई को उपचार के लिए गुजरात अहमदाबाद के सूर्य नगर नरोरा अस्पताल ले गए। ‌जहां उसका उपचार किया गया। 23 जुलाई को दोबारा अंशु देवी को अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के लिए फॉर्म में साइन कराया।

हाथ की जगह पेट का ऑपरेशन

लेकिन तबीयत में सुधार आने की जगह बिगड़ने लगी। मुंह से झाग निकलने लगा। अस्पताल के डॉक्टरों ने अंशु देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां आईसीयू में रखने के बाद उनकी मौत हो गई। जिसके पेट में चीरें का निशान था। हाथ की जगह पेट का ऑपरेशन किया गया। ‌ उन्होंने किडनी निकालने का आरोप लगाया। बिना पोस्टमार्टम के शव को लेकर अपने साथ चले आए। अंशु देवी की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिनके सर से मां का साया उठ गया।

क्या कहती है पुलिस?

आश्रम बाबू ने बताया कि गुजरात में पोस्टमार्टम ना करा कर उन्होंने गलती की है। अयाना थाना में तहरीर देकर उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। ‌अयाना थाना पुलिस ने बताया कि पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।