26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समझौता नहीं करोगे तो पूरे परिवार को तेजाब से नहला देंगे

तेजाब कांड के मुख्य आरोपी मो. अजहर की मां बेबी खातून को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Sep 24, 2016

threat

threat

औरंगाबाद। रफीगंज थाना के रजा नगर मुहल्ले में एसिड अटैक में मरी कौशर कादरी की पुत्री सलमा खातून के परिजनों को धमकी देने के मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई की गई है। तेजाब कांड के मुख्य आरोपी मो. अजहर की मां बेबी खातून को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में सलमा के पिता कौशर कादरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बेबी खातून, मो. कल्लू, मो. जावेद एवं गुरारु थाना के बहेरा गांव का बब्लू नामजद अभियुक्त बना है। कौशर ने पुलिस को बताया कि सभी अचानक मेरे घर में घुस गए और धमकी देते हुए कहा कि गवाही देना बंद करो, समझौता कर लो।

कहा कि समझौता नहीं करोगे पूरे परिवार को तेजाब से नहला देंगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में धारा 342, 323, 452, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। बेबी खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, अन्य अभियुक्तों के मामले में जांच चल रही है।




ये भी पढ़ें

image