मंगलवार की शाम अचानक 12303 पूर्वा एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लग गई। घटना बक्सर क्षेत्र में दानापुर मंडल के सिकरियां हाल्ट के पास की है। आग की घटना के बाद पूरी ट्रेन में भगदड़ मच गई।
जानकारी के अनुसार बिहिया स्टेशन के पास किसी व्यक्ति ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोकना चाहा लेकिन ट्रेन नहीं रूकी। इसके बाद ट्रेन के पहिए से चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते बोगी में धूंआ भरने लगा। बाद में पता चला की प्रेसर पाइप ने भी आग पकड़ ली थी।
इसके बाद ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने रसोई वान से अग्नि समन ला स्प्रे ला कर उसे बुझाया। तब तक आग की चपेट में आने से ट्रेन का प्रेसर पाइप बुरी तरह जल गया। रेल अधिकारियों ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल को दे दी थी।