13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्वा एक्सप्रेस की बोगी में आग, मचा हड़कंप

ट्रेन के पहिए से चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते बोगी में धूंआ भरने लगा। बाद में प्रेसर पाइप ने भी आग पकड़ ली थी...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Aug 05, 2015

Train

Train

औरगांबाद।
मंगलवार की शाम अचानक 12303 पूर्वा एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लग गई। घटना बक्सर क्षेत्र में दानापुर मंडल के सिकरियां हाल्ट के पास की है। आग की घटना के बाद पूरी ट्रेन में भगदड़ मच गई।


जानकारी के अनुसार बिहिया स्टेशन के पास किसी व्यक्ति ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोकना चाहा लेकिन ट्रेन नहीं रूकी। इसके बाद ट्रेन के पहिए से चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते बोगी में धूंआ भरने लगा। बाद में पता चला की प्रेसर पाइप ने भी आग पकड़ ली थी।


इसके बाद ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने रसोई वान से अग्नि समन ला स्प्रे ला कर उसे बुझाया। तब तक आग की चपेट में आने से ट्रेन का प्रेसर पाइप बुरी तरह जल गया। रेल अधिकारियों ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल को दे दी थी।

ये भी पढ़ें

image