औरंगाबाद। पीरो में गृह निर्माण से जुड़े ठेकेदार की बकाये पैसे के विवाद में शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी। ठेकेदार की कनपटी में गोली मारे जाने की घटना के बाद अफरातफरी मच गयी। यह घटना उस वक्त हुई जब वह अपने घर की चौखट पर बैठा हुआ था।
मृतक शिवहर जिले के पीपराढ़ी थाना क्षेत्र के अंबा कला गांव निवासी नागेन्द्र राय का ३० वर्षीय पुत्र उपेन्द्र राय बताया जा रहा ह। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी जेपी राय व इंस्पेक्टर धीरेन्द्र पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये। मृतक की पत्नी मीना देवी के बयान पर पीरो थाना में एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है। मृतक उपेन्द्र कुमार पिछले छह वर्षों से अपने परिवार के साथ पीरो में रहकर गृह निर्माण का ठेका लिया करता था।