बगहा। पश्चिमी चंपारण में राजस्व कर्मचारी को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी जयशंकर उरांव बगहा दो अंचल के हलका-11 के राजस्व कर्मचारी पद पर तैनात था। लक्ष्मीपुर स्थित भाड़े के मकान से राजस्व कर्मचारी जयशंकर उरांव को 11,000 रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी तारनी प्रसाद यादव ने बताया कि वह सेमरा थाना क्षेत्र के सौराहा निवासी विशुनी राम से उसके पिता स्व. मोहर राम के नाम की जमीन का दाखिल-खारिज, जमाबंदी ट्रांसफर व रसीद काटने के नाम पर 12,000 रुपए मांग रहा था।
इसमें से उसने एक हजार रुपए कर्मचारी को दे दिए थे। बाकी रुपए के लिए कर्मचारी उस पर दबाव बना रहा था। टीम उसे अपने साथ मुख्यालय पटना ले गयी। कर्मचारी पुश्तैनी जमीन के दाखिल-खारिज व जमाबंदी के लिए घूस ले रहा था।