
2020 BYD Han Electric: Price in India, Single Charge Range, India Laun
नई दिल्ली: भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इलेक्ट्रिक कारें कम खर्च में लंबी दूरी तक चलाई जा सकती हैं और पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों को खूब प्रमोट किया जा रहा है जिससे यहां का प्रदूषण स्तर ठीक किया जा सके। आपको बता दें कि अब चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी बिल्ड योर ड्रीम BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Han ( 2020 byd han electric ) ( byd han electric ) ( byd han price in india ) ( byd han interior ) को पेश कर दिया है। ये इलेक्ट्रिक कार कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है।
आपको बता दें कि इस कार के अंदर ब्लड बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस कार को जबरदस्त पावर और लंबी रेंज देने के लिए इसे किसी अन्य इलेक्ट्रिक कार से काफी अलग तरीके से बनाया गया है। हान में high-performance battery pack ( byd han specs ) ( byd han range ) ( byd han single charge range ) लगाया गया है जो किसी अन्य बैटरी के मुकाबले कहीं ज्यादा लंबी दूरी तय में मदद करता है। झंकार सिर्फ परफॉर्मेंस के मामले में ही अव्वल नहीं है बल्कि इसका लुक किसी स्पोर्ट कार जैसा है जो कि काफी एयरोडायनेमिक और स्पोर्टी डिजाइन है।
हां एक इलेक्ट्रिक सेडान कार है जो 3.9 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है। यह कार सिलीकान कार्बाईड मोटर कंट्रोल सिस्टम से लैस है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार चार्ज होने के बाद यह कार 605 किलोमीटर की दूरी तय कर लेती है और ऐसा कंपनी की तरफ से दावा करके बताया गया है।
आपको बता दें कि बी वाई डी एक कनेक्टेड कार है जिसमें 5G कनेक्टिविटी दी गई है। अभी इस कार से जुड़ी हुई बहुत सारी जानकारियां सामने नहीं आई है इसके बावजूद हम आपको कह सकते हैं कि कार के अंदर कई सारे कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन से आसानी से एक्सेस कर सकते हैं और यह आपकी जरूरतों को देखकर डिजाइन किए गए हैं। अभी इस कार की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आएगी लेकिन फिर भी कहा जा रहा है कि भारतीय करेंसी के हिसाब से इस कार की कीमत 30 से ₹40 लाख के बीच हो सकती है।
Published on:
19 May 2020 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
