
Royal Enfield Himalayan bs6
नई दिल्ली: भारत में बेहद ही पॉपुलर एडवेंचर बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन ( bs6 Royal Enfield Himalayan ) ( Royal Enfield Himalayan bs6 price hiked ) की कीमत में ₹2754 की बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें कि इस बाइक की ओरिजिनल कीमत ₹187000 है जो कि अब बढ़कर एक लाख ₹189000 ( Royal Enfield Himalayan bs6 on road price ) हो गई है। आपको बता दें कि यह मोटरसाइकिल पूरे 6 कलर्स में अवेलेबल है।
अगर बात करें इंजन की तो हिमालयन बीएफ सेक्स में 411cc का सिंगल सिलेंडर एसओएचसी इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यह इंजन 24.3 पीएस की मैक्सिमम पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्च जनरेट करता है। यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। ( Royal Enfield Himalayan bs6 mileage ) ( Royal Enfield Himalayan bs6 review )
अगर फीचर्स की बात करें तो हिमालयन bs6 बाइक में 41 एमएम के टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन के साथ रियर में 180mm के मोनोशॉक सस्पेंशन लगाए गए हैं। यह सस्पेंशन उबड़ खाबड़ रास्तों पर अच्छी पकड़ देते हैं और राइडर को पूरी तरह से कंफर्टेबल रखते हैं।
अगर आप मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदते हैं तो इस पर ग्राहकों को ₹10000 का लाभ मिलेगा। इस्लाम में ₹5000 एक्सटेंडेड वारंटी के रूप में आपको मिलेंगे वही जो बचा हुआ अमाउंट है वह बाइक की एक्सेसरीज खरीदने पर आपको ऑफर किया जाएगा। यह ऑफर 31 मई तक अवेलेबल है।
Royal Enfield Himalayan को भारत में मौजूद एडवेंचर के शौकीन काफी पसंद करते हैं। यह बाइक किसी भी तरह के रास्तों पर चलने के लिए पूरी तरह से कारगर है और यह काफी मजबूत भी है। ज्यादातर लोग जो एडवेंचर्स पर जाते हैं उन्हें रास्ते में उबड़ खाबड़ रास्ते या ऐसे रास्ते भी मिलते हैं जहां पर कीचड़ मिट्टी या पानी भरा होता है।
ऐसे रास्तों पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन की बाइक बड़ी आसानी से निकल जाती है। खास बात यह है कि उबड़ खाबड़ रास्तों के बावजूद राइडर को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होती है क्योंकि यह बाइक बेहद ही कंफर्टेबल है और इसमें बेहतरीन सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है साथ ही साथ इसकी सीटिंग पोजिशन भी काफी अच्छी है जिसकी वजह से बाइक चलाते समय राइडर को थकान नहीं महसूस होती है।
Updated on:
18 May 2020 12:32 pm
Published on:
18 May 2020 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
