scriptTata Nexon लाइन अप में जुड़ा नया वेरिएंट, जाने कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ | 2020 Tata Nexon XZ+ S BS6 with Sunroof Launched in India | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Tata Nexon लाइन अप में जुड़ा नया वेरिएंट, जाने कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

Tata Nexon के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत ( tata nexon price ) 10.10 लाख रुपए और डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.60 लाख रुपए रखी गई है।

Apr 04, 2020 / 01:42 pm

Vineet Singh

Tata Nexon New Varient

Tata Nexon New Varient

नई दिल्ली: Tata Nexon भारत की एक बेहद लोकप्रिय और किफायती एसयूवी है। इसके साथ ही यह भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी भी है। टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) ने अब अपनी इस लोकप्रिय एसयूवी के लाइन अप में नया एक्स जेड प्लस एस ट्रिम जोड़ दिया है।

नई Tata Nexon के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत ( tata nexon price ) 10.10 लाख रुपए और डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.60 लाख रुपए रखी गई है। वही इस नए वेरिएंट के ऑटोमेटिक वर्जन की कीमत 10.70 लाख रुपए और डीजल मॉडल की कीमत 12.20 लाख रखी गई है।

इंजन और पावर

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को भारत में दो इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन अवेलेबल है। अगर बात करें पेट्रोल इंजन की तो यह 110ps की पावर और 170 न्यूटन मीटर का डार्क जनरेट करता है जबकि डीजल इंजन की बात करें तो यह 110ps की पावर और 160mm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन ऑप्शन दो ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ अवेलेबल है जिनमें स्थित स्पीड मैनुअल और सिख स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन अवेलेबल है।

फीचर्स

Tata Nexon ( Tata Nexon Features ) ( Tata Nexon Features Specifications ) में एबीएस, ईबीडी, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, डुअल एयर बैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा इंटीरियर में क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो इसे बेहद हाईटेक बनाता है। खास बात यह है कि अब इस एसयूवी में सनरूफ मिलेगी।

कीमत

कीमत की बात करें तो भारत में Tata Nexon की शुरुआती कीमत ₹695000 से ₹843000 तक जाती है।

Home / Automobile / Tata Nexon लाइन अप में जुड़ा नया वेरिएंट, जाने कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो