20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राइडर्स को लुभाने आया Yamaha MotoGP Monster Edition, जानिये क्या है इसमें खास और कितनी है कीमत

Yamaha Motor India ने 2022 MotoGP Monster Edition को लॉन्च किया है।

2 min read
Google source verification
yamaha.jpg

यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने अपने राइडर्स को लुभाने के लिए अपने द कॉल ऑफ द ब्लू अभियान के तहत 2022 मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन (2022 Monster Energy Yamaha MotoGP Edition) को लॉन्च किया है। कंपनी इस एडिशन के तहत चुनिंदा स्कूटर और बाइक को पेश किया है। कंपनी ने जिन स्कूटर और बाइक को इस थीम के तहत उतारा है उसमें Supersport YZF-R15M, Dark Warrior MT-15 V2.0), AEROX 155 और Ray ZR 125 Fi Hybrid शामिल हैं। आइये जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में...

कीमत
बात कीमत की करें तो यामाहा Supersport YZF R15M MotoGP Edition एडिशन की कीमत 1,90,900 रुपये रखी है, जबकि Dark Warrior MT-15 V2.0 MotoGP Edition एडिशन की कीमत 1,65,400 रुपये है। इसके अलावा इसके Ray ZR 125 Fi Hybrid MotoGP Edition की कीमत 87,330 रुपये है, ये सभी कीमतें एक्स-शो दिल्ली हैं । इसके अलावा AEROX 155 MotoGP Edition की कीमत की घोषणा कंपनी बाद में करेगी। कंपनी के मुतबिक मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल रेंज को पैन इंडिया स्थित सभी प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

कंपनी के मुतबिक मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल्स को पूरे भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। इन बाइक्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको यामाहा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन में YZF R15M और MT-15 V2.0 में इस थीम के तहत इसने फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर moto GP की ब्रांडिंग मिलती है। इसके अलावा स्कूटर रेंज में AEROX 155 और Ray ZR 125 Fi Hybrid के MotoGP Edition में कंपनी ने इनकी पूरी बॉडी moto GP की ब्रांडिंग मिलती है। साथ ही नए डिजाइन के ग्राफिक्स को दिया है।

इंजन की बात करें तो Aerox 155 में 155 cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है जोकि 14.79 bhp की पावर 13.9 Nm का टॉर्क देता है। वहीं Yamaha Ray ZR125 MotoGP एडिशन में 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जोकि 8.04 bhp पावर और 10.3 Nm टार्क देता है। इसके अलावा Yamaha MT-15 V2.0 में 155 cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जोकि 18.14 bhp की पावर देता है। यामाहा MotoGP Edition को लिमिटेड एडिशन में बेचा जाएगा।