23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए डिजाइन और फीचर्स के साथ New WagonR हुई लॉन्च, जानिये कितनी है कीमत

नई सुजुकी WagonR मार्केट में आ गई है जोकि अब पहले से ज्यादा बेहतर और फ्रेश नज़र आ रही है। इस नए मॉडल में कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया गया है।

2 min read
Google source verification
2023_wagonr.jpg

2023 Suzuki WagonR

2023 Maruti Suzuki WagonR: नई सुजुकी WagonR मार्केट में आ गई है जोकि अब पहले से ज्यादा बेहतर और फ्रेश नज़र आ रही है। इस नए मॉडल में कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया गया है। यह नया मॉडल काफी खूबसूरत जान पड़ता है। लेकिन यह मॉडल भारत में नहीं बल्कि जापान में लॉन्च किया गया है । नई सुजुकी WagonR में माइलेज के लिहाज से भी काफी बेहतर नज़र आ रही है। आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में।

नई WagonR की कीमत

जापान में लॉन्च हुई नई Suzuki WagonR फेसलिफ्ट को 1,217,700 येन से 1,509,200 येन(7.22 लाख रुपये से 8.96 लाख रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। वहीं वैगनआर स्टिंग्रे को 1,688,500 येन से 1,811,700 येन(10 लाख रुपये से 10.75 लाख रुपये) में पेश किया गया है। वैगनआर कस्टम जेड मॉडल की कीमत 1,474,000 येन से 1,756,700 येन (8.75 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये) के बीच है। गौर करने वाली बात यह है कि भारत में बिकने वाली वैगन-आर की कीमत काफी कम है। आइये अब जानते हैं इस जापानी वैगन-आर के इंजन के बारे में...


इंजन और पावर

जापान में लॉन्च हुई वैगन-आर के इंजन की अगर बात करें तो इसमें 660cc का इंजन दिया है जोकि NA पेट्रोल और माइल्ड-हाइब्रिड कॉन्फिगरेशन दोनों में पेश की जाती है। इस इंजन का टर्बो वर्जन स्टिंग्रे और कस्टम जेड के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 5-स्पीड एमैन्युअल और CVT गियरबॉक्स से लैस है। ख़ास बात यह है कि इस कार में 2WD और 4WD दोनों वैरिएंट उपलब्ध हैं। बात माइलेज की करें तो CVT गियरबॉक्स,माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 25.2 kmpl की माइलेज ऑफर कर रही है।

जापान में आई नई वैगरआर काफी खूबसूरत नज़र आ रही है, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय कार बाजार में भी फेसलिफ्ट वैगन-आर को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में वैगन-आर ही है। इस साल जुलाई महीने में इस कार की सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री ही है।