
Updated Kawasaki Ninja 500: दिग्गज प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki India) ने भारतीय बाजार में अपनी Kawasaki Ninja 500 बाइक को नए अपडेट के साथ बिक्री के लिए उतार दिया है। इस अपडेट में मैकेनिकल चेंजेस नहीं हुए हैं, बल्कि डिजाइन और फीचर्स में बदलाव के साथ लाया गया है। चलिए जानते हैं बाइक की कीमत और अपडेट के बारे में।
नई Ninja 500 बाइक का डिजाइन ब्रांड के बाकी मॉडलों से थोड़ा अलग है, यह एक स्पोर्ट्स सुपरबाइक जैसी दिखाई देती है, जिसमें नई एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट दी गई है, लेकिन हैलोजन इंडिकेटर का इस्तेमाल किया गया है। यह मोटरसाइकिल अपने अग्रेसिव स्टाइल और फिनिश के कारण अट्रैक्टिव लगती है।
अपडेटेड मॉडल में 451cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 45 PS की पावर और 42.6 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका आउटपुट निंजा 400 की तरह ही है, हालांकि इसमें टॉर्क थोड़ा ज्यादा है, जिससे बाइक का परफॉर्मेंस शानदार है।
इस बाइक में नॉन-एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन और हाई टेंसिल स्टील फ्रेम का यूज किया गया है, जो इसकी हैंडलिंग को सरल और कंफर्टेबल बनाता है। इसका वजन 171 किलोग्राम है। यह कॉर्नर्स में बेहतर तरीके से घूमती है और टर्न लेने में भी आसानी होती है।
Kawasaki Ninja 500 के इस अपडेटेड मॉडल कुछ प्रीमियम फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें स्विप और असिस्ट क्लच, डुअल चैनल ABS और एक कलरफुल LCD स्क्रीन आदि शामिल हैं। हालांकि, प्राइस पॉइंट के हिसाब से इसमें नेविगेशन जैसे एडवांस फीचर्स की कमी खलती है, जिसे होना ही चाहिए था।
भारत में इस अपडेटेड बाइक की कीमत 5.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। प्राइस पॉइंट के हिसाब से भारत में इसका मुकाबला अप्रिलिया RS 457 से है, जो 4.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है।
इस बाइक की कीमत में कार खरीदी जा सकती है। जी हां, भारत में एंट्री लेवल कार जैसे ऑल्टो के10, रेनॉ क्विड मॉडल्स को इस बाइक की कीमत में घर लाया जा सकता है। ऑल्टो के10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है जबकि क्विड की स्टार्टिंग कीमत 4.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
Updated on:
23 Jan 2025 02:04 pm
Published on:
21 Jan 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
