
2025 Kia Carens Facelift
2025 Kia Carens Facelift: Kia Motors अपनी पॉपुलर MPV Carens के फेसलिफ्ट वर्जन को 8 मई 2025 को पेश करने जा रही है। यह नया मॉडल मौजूदा Carens को रिप्लेस नहीं करेगा, बल्कि दोनों मॉडल साथ-साथ बिकेंगे। फेसलिफ्ट वर्जन के नाम में ‘Carens’ के बाद एक नया टाइटल (सफिक्स) जोड़ा जाएगा ताकि दोनों में फर्क किया जा सके।
Kia इस फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी तैयार कर रही है, हालांकि उसे बाद में लॉन्च किया जाएगा। यह कदम कंपनी के EV लाइनअप को मजबूत करने की दिशा में अहम साबित हो सकता है।
नई Carens फेसलिफ्ट में बाहरी लुक को पूरी तरह रिफ्रेश किया जाएगा। इसमें नई स्टाइल की हेडलाइट्स मिलेंगी, जो Kia की नई डिजाइन थीम से मेल खाएंगी। ग्रिल को पतला किया जाएगा और फ्रंट बंपर में भी बदलाव होंगे। नई अलॉय व्हील्स और पीछे की ओर एक नया LED लाइट बार होगा, जो दिखने में काफी हद तक Seltos जैसा होगा।
कार के अंदर बड़े डिज़ाइन बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि, नई अपहोल्स्ट्री, कलर ऑप्शन और डैशबोर्ड व डोर ट्रिम में छोटे-छोटे अपडेट दिए जा सकते हैं ताकि केबिन थोड़ा ज्यादा प्रीमियम लगे।
Carens फेसलिफ्ट में फीचर्स के मामले में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसमें 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS सिस्टम, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। ये सारे फीचर्स खासतौर पर इसके टॉप वेरिएंट में देखने को मिल सकते हैं।
नई Carens फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के ही इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। इसमें तीन 1.5 लीटर इंजन शामिल होंगे जिसमें एक नॉर्मल पेट्रोल, एक टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल हैं। इन इंजन के साथ मैनुअल, iMT, DCT और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प भी मिलते रहेंगे।
फिलहाल Carens की एक्स-शोरूम कीमत 10.60 लाख रुपये से 19.70 लाख रुपये तक जाती है। फेसलिफ्ट मॉडल की कीमतें थोड़ी ज्यादा होंगी और टॉप मॉडल की कीमत 20 लाख रुपये के पार जा सकती है। इसका सीधा मुकाबला Maruti Ertiga, XL6 और Toyota Rumion से होगा। साथ ही कीमत के मामले में यह Hyundai Alcazar, Tata Safari और MG Hector जैसी 3-रो SUVs को भी टक्कर दे सकती है।
Published on:
24 Apr 2025 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
