6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई पहचान, नए फीचर्स के साथ जल्द आ रही है अपडेटेड 2025 Kia Carens, इलेक्ट्रिक वर्जन भी पाइपलाइन में

नई Kia Carens 2025 जल्द ही अपडेटेड डिजाइन और नए फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाली है। इसमें ADAS, 360° कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। Kia Carens EV भी पाइपलाइन में है, जो 390-473 किमी की रेंज और फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। कीमत, लॉन्च डेट और अन्य डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें खबर।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 15, 2025

Kia Carens

Kia Carens भारतीय बाजार में एक पॉपुलर MPV है और हाल ही में इसने 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। अब, Kia एक ज्यादा फीचर-लोडेड Carens को पेश करने की तैयारी कर रही है, जो मौजूदा मॉडल के साथ उपलब्ध होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अपडेटेड Carens अप्रैल 2025 में लॉन्च होगी, जबकि Carens EV जून 2025 में डेब्यू करेगी। कंपनी इसका नाम भी चेंज कर सकती है और मौजदा मॉडल को भी नए नाम के साथ बेचा जा सकता है। आइए जानते हैं इन दोनों मॉडलों के बारे में विस्तार से।

2025 Kia Carens में क्या होगा नया?

स्पाई शॉट्स से पता चला है कि नई Carens का डिजाइन पहले से अधिक SUV जैसा होगा। इसमें नई लाइटिंग एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं, जो Kia Syros SUV से इंस्पायर्ड हो सकते हैं। साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, लेकिन नए अलॉय व्हील्स जोड़े जाएंगे। पीछे की तरफ, नई Carens में वर्टिकली स्टैक्ड टेल लैंप्स और एक LED कनेक्टिंग स्ट्रिप मिलेगी। Kia नए डिजाइन के साथ कार की ओवरऑल अपील को और बेहतर बनाने की कोशिश करेगी।

इंटीरियर और फीचर्स

नई Carens में केबिन को और ज्यादा प्रीमियम बनाया जाएगा। इसमें टॉप वेरिएंट्स में लेवल-2 ADAS और 360° कैमरा जैसे फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसके अलावा, डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल में भी कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलेंगे। मौजूदा मॉडल में पहले से ही कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं, जिनमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल कैमरा डैशकैम, 64-कलर एम्बियंट लाइटिंग और 8-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें-OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ सस्ता, होली ऑफर में मिल रही जबरदस्त छूट, कीमतों में भारी कटौती

इंजन ऑप्शन

नई Carens में वही इंजन ऑप्शन्स जारी रहेंगे, जो मौजूदा मॉडल में उपलब्ध हैं। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115 PS), 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 PS) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 PS) शामिल होंगे। ट्रांसमिशन के तौर पर 6MT, 6iMT, 7DCT और 6AT गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे।

कीमत और संभावित लॉन्च

अपडेटेड Kia Carens की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। फिलहाल, यह MPV 10.60 लाख रुपये से 19.50 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध है। अपडेटेड वर्जन की शुरुआती कीमत थोड़ी बढ़ सकती है।

Kia Carens EV - क्या होगी खासियत?

Carens EV का डिजाइन काफी हद तक अपडेटेड ICE वर्जन जैसा होगा, लेकिन इसमें कुछ EV-स्पेसिफिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें क्लोज़-ऑफ ग्रिल, नए एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स और EV बैजिंग जैसे एलिमेंट्स जोड़े जाएंगे। इंटीरियर में भी फ्यूचरिस्टिक टच दिया जाएगा, जिससे यह इलेक्ट्रिक वाइब्स देगा।

ये भी पढ़ें- SIAM Report: फरवरी 2025 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार ने दिखाया दम, पैसेंजर वाहनों की बिक्री ने छुआ नया मुकाम!

बैटरी और रेंज

Carens EV में Hyundai Creta Electric के पावरट्रेन का उपयोग किया जा सकता है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन 42 kWh और 51.4 kWh होंगे। बेस वेरिएंट 135 PS की पावर देगा, जबकि लॉन्ग-रेंज वर्जन 171 PS तक की पावर जेनरेट करेगा। अनुमानित रेंज क्रमशः 390 किमी और 473 किमी होगी, हालांकि वजन ज्यादा होने के कारण Carens EV की रियल रेंज थोड़ी कम हो सकती है। 11 kW AC फास्ट चार्जर से इसे 4 से 4 घंटे 50 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा।

कीमत और मुकाबला

Kia Carens EV की संभावित शुरुआती कीमत 18 लाख रुपये हो सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट 25 लाख रुपये तक जा सकता है। यह BYD eMax 7 जैसी इलेक्ट्रिक MPV से मुकाबला कर सकती है, जिसकी कीमत 26.90 लाख रुपये से 29.90 लाख रुपये के बीच है।

ये भी पढ़ें- 2025 Tata Tiago NRG बनी पहले से ज्यादा स्टाइलिश, जानें किन नए फीचर्स के साथ आई ये टाटा की क्रॉस-हैचबैक