
Volvo ने भारत में अपनी प्रमुख XC90 SUV का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस नई लग्जरी एसयूवी की शुरुआती कीमत ₹1.02 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस अपडेटेड वर्जन में डिजाइन और तकनीकी बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसमें कंपनी की ट्रेडिशनल डिजाइन लैंग्वेज को बरकरार ताखा गया है। XC90, Volvo की भारत में बेचीं जाने वाली चार SUVs में से एक है। इसके आलावा कंपनी EX40, XC60, और XC40 जैसे मॉडल्स की बिक्री करती है।
2025 Volvo XC90 को डिजाइन कुछ महत्वपूर्ण बदलावों के साथ पेश किया गया है। इसमें नया ग्रिल, नए T-शेप के DRLs और Matrix LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा, नया बम्पर और एयर डैम लेआउट भी पेश किया गया है। हालांकि, XC90 का साइड प्रोफाइल पिछले वर्जन जैसा ही है, लेकिन इसमें नए 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ भी कुछ हल्के बदलाव किए गए हैं, जैसे टेललाइट्स और नया बम्पर, जिसमें क्रोम स्ट्रिप दी गई है। इसके साथ ही एक नया पेंट स्कीम, Mulberry Red, भी जोड़ा गया है।
2025 Volvo XC90 में प्रीमियम SUV से जो उम्मीद की जाती है, वो सारे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 11.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर-एडजस्टेबल सीट्स, वेंटिलेशन और मसाज की सुविधा, कलर्ड हेड्स-अप डिस्प्ले, पैनोरामिक सनरूफ, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, Bowers & Wilkins साउंड सिस्टम, और नए सेकेंड-रो कप्तन सीट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।
सेफ्टी के मामले में, XC90 में लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ 360-डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पार्किंग असिस्टेंस और अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
2025 Volvo XC90 में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। इस इंजन की पावर 250 hp और टॉर्क 360 Nm है, और यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और AWD सिस्टम के साथ आता है।
Published on:
04 Mar 2025 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
