
3 most affordable automatic cars
देश में बीते कई सालों से ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। ऑटोमैटिक कारें भीड़-भाड़ वाले इलाके या ड्राइव करने में आरामदायक रहती हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें क्लच पेडल या मैन्युअल गियर शिफ्टिंग की जरुरत नहीं पड़ती है। आइए आज हम 3 सबसे किफायती ऑटोमैटिक कारों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
कीमत
मारुति सुजुकी अल्टो के 10 के कीमत की बात करें तो, यह एक एंट्री लेवल हैचबैक है जो भारतीय बाजार में 4 लाख रुपये से लेकर 5.96 लाख रुपये तक बिकती है। यह कार कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। यह सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, स्पीडी ब्लू, सिज़लिंग रेड, अर्थ गोल्ड और पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर आप्शन के साथ उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने नए पिकअप का टीजर किया जारी,15 अगस्त को होगा पेश, जानें सारी डिटेल
कीमत
Maruti Suzuki S-Presso दो मॉडल और चार वेरिएंट के साथ आती है। इसके VXI मॉडल की कीमत 521,000 रुपये, VXi Plus वेरिएंट की कीमत 550,000 रुपये, VXi Opt AT वेरिएंट की कीमत 576,000 रुपये और LXI CNG मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 592,000 रुपये है।
कीमत
इसके कीमत की बात करें तो, 1.0 RXL वेरिएंट के लिए 500,000 रुपये, 1.0 RXL Opt के लिए 521,000 रुपेय, 1.0 RXT वेरिएंट के लिए 567,000 और CLIMBER के लिए 588,000 रुपये है।
यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये से कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ बेस वेरिएंट वाली 3 कारें
Updated on:
01 Aug 2023 03:07 pm
Published on:
01 Aug 2023 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
