24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में उपलब्ध 5 सबसे किफायती हाइब्रिड कारें, कीमत समेत जानें पूरी जानकारी

5 most affordable hybrid cars: लगभग हर अब हाइब्रिड कारों को लॉन्च कर रही हैं। आज हम आपको 5 सबसे बेस्ट हाइब्रिड कार के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी इनविक्टो का भी नाम शामिल है। आइए विस्तार से जानते हैं।

3 min read
Google source verification
5 most affordable hybrid cars

5 most affordable hybrid cars

5 most affordable hybrid cars: भारत में पिछले कुछ सालों से फ्यूल के दाम लगातार बढ़ने से हाइब्रिड कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में टोयोटा, मारुति सुजुकी समेत कई वाहन निर्माताओं ने भारतीय बाजार में हाइब्रिड कारों को लॉन्च किया है। हाइब्रिड कारें कुल कारें का लगभग 1 चौथाई बनाई जाती हैं। आइए 5 सबसे किफायती हाइब्रिड कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Toyota Innova Hycross

इस लिस्ट में पहले नंबर पर टोयोटा की हाईक्रास का नाम सामने आता है। इसकी कीमत 25.30 लाख रुपये से शुरू होती है और 30.26 लाख रुपये तक जाती है। इस रेंज में ये सबसे अच्छी हाईब्रिड कार है। इसमें डवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ओटोमन सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें एक ईवी मोड़ भी मिलता है जो कम दूरी में इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड में चलता है।

इसमें 2.0 पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है और एक इलेक्ट्रिक मोटर, जो संयुक्त रुप से 184 bhp की पावर और 206 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इसके माइलेज की बात करें तो, कंपनी दावा करती है कि 23.24 पर लीटर की माइलेज देती है।


Maruti Suzuki Invicto

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी इनविक्टो का नाम आता है। मारुति सुजुकी की ये सबसे महंगी एमपीवी है। मारुति इनविक्टो में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.0 लीटर फोर सिलेंडर हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो 183bhp की पावर जेनरेट करता है। इसकी कीमत की बात करें तो, 24.79 लाख से शुरू होती है और 28.42 तक जाती है। मारुति सुजुकी दावा करती है कि 23.24 किलोमीटर प्रतिलीटर की देती है।


Honda City Hybrid

जापानी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में सबसे पहले हाइब्रिड कार पेश की थी। इसमें नई टेक्नोलॉजी का पावरट्रेन मिलता है। होंडा सीटी हाइब्रिड ऑटोमैटिक ट्रासमिशन और फुल ईवी के बीच मोड में आती है। जो एक शानदार ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देती है। इसमें काफी स्पेस मिलता है और बेतरीन फीचर्स दिए गये हैं। इसकी कीमत की बात करें तो, यह भारतीय बाजार में 18.99 से 20.49 लाख रुपये तक आती है। कंपनी दावा करती है कि यह का 27.13 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है।
यह भी पढ़ें: Ola और Aether के इलेक्ट्रिक स्कूटर से बजाज के आगामी स्कूटर होगी सीधी टक्कर


Maruti Suzuki Grand Vitara

चौथे स्थान पर मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा का नाम आता है। यह एक मिडसाइज एसयूवी है। गैंड विटारा में शानदार, बेहतरीन फीचर्स जैसी सुविधाए मिलती हैं। इसमें पावरफुल हाइब्रिड इंजन मिलता है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 116bhp की पावर और 144Nm की टॉर्क की जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर की है।


Toyota Urban Cruiser Hyryder

इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर टोयोटा की अर्बन क्रूजर का नाम आता है। ये सबसे किपायती हाइब्रिड कार है। ये स्पोर्टीनेस नहीं है, लेकिन इसमें शानदार लुक और फीचर्स मिलते हैं। ये कंफटेबल राइड के लिए जानी जाती है। इसकी कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत 16.46 से लेकर 19.99 लाख रुपये तक है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 116bhp की पावर और 144Nm की टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो,कंपनी दावा करती है कि 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर की देती है।
यह भी पढ़ें: इस महीने होंडा की इन गाड़ियों पर 73,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें पूरी डिटेल