22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगस्त महीने में Tata Punch समेत 5 कारें होंगी लॉन्च, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल

5 Upcoming car in August: अगस्त महीने में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों को लॉन्च करने वाली हैं। इसमें टाटा, सिट्रोएन, मर्सिडीज, ऑडी और वोल्वो जैसी प्रमुख कारमेकर कंपनियों के नाम शामिल हैं। आइए इन गाड़ियों के बारें में विस्तार से जानते हैं।

3 min read
Google source verification
5 Upcoming car in August

5 Upcoming car in August

5 Upcoming car in August: कार निर्माता कंपनियों के आगामी महीना यानी अगस्त बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इस महीने में कई कंपनियां अपनी गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है। इन कंपनियों में टाटा, सिट्रोएन, मर्सिडीज, ऑडी और वोल्वो जैसी कंपनियों के नाम शामिल है। आइए हम 5 गाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

TATA Punch CNG

इस लिस्ट में पहले नंबर पर टाटा पंच सीएनजी का नाम आता है। इस कार को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज़ सीएनजी के साथ पेश किया गया था। टाटा ने हाल ही में अल्ट्रोज़ सीएनजी लॉन्च किया था और हमें उम्मीद है कि पंच को भी अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है। टाटा पंच को सीएनजी 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, एनए पेट्रोल मोटर से लैस किया गया है, जो 86bhp और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत की बात करें तो, उम्मीद है कि पंच सीएनजी की कीमत पेट्रोल वेरिएंट से 50,000 - 70,000 हो सकती है।


Mercedes Benz GLC 2023

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने देश में अपनी आगामी एसयूवी, जीएलसी की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। सेकंड जनरेशन की जीएलसी ने पिछले साल अपनी ग्लोबल शुरुआत की थी और 9 अगस्त, 2023 को इंडिया में लॉन्च होने वाली है। यह मॉडल मानक के रूप में ब्रांड के 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ कंबाइंड किए गए पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। लग्जरी एसयूवी की बुकिंग 1.5 लाख रुपये की टोकन मनी के साथ ग्राहक करा सकते हैं।

C3 Aircross

चौथे नंबर पर Citroen का नाम सामने आता है, जो इसी साल अप्रैल महीने में अपने नई कार C3 Aircross पेश किया था। यह C3 हैचबैक पर बेस्ड है। C3 एयरक्रॉस एक थ्री- रो , सात-सीटर एसयूवी है जिसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में से मुकाबले के लिए डिजाइन किया गया है। यह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जिसे छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह मोटर 109bhp और 190Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
यह भी पढ़ें: नेक्स्ट जनरेशन की KTM 390 Duke हुई स्पॉट,पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन!

Audi Q8 e-tron and e-tron

तीसरे नंबर पर लक्जरी कार निर्माता ऑडी का नाम आता है। ऑडी भारतीय बाजार में 18 अगस्त को अपनी नई इलेक्ट्रिक Q8 ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक लॉन्च करने वाली है। Q8 ई-ट्रॉन की रेंज 95kWh और 114kWh बैटरी पैक के साथ दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगी। क्रमश। बैटरी यूनिट दो इलेक्ट्रिक मोटरों से अटैच होंगी जो 408bhp का कंबाइंड आउटपुट और 664Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेंगी। इस पावर के साथ इलेक्ट्रिक एसयूवी महज 5.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। जहां तक ड्राइविंग रेंज की बात है, बड़ा बैटरी पैक फुल चार्ज पर 600 किलोमीटर तक की रेंज देगी।


Volvo C40 Recharge

पांचवें नंबर पर लग्जरी वाहन निर्माता Volvo का नाम शामिल है। वोल्वो कार्स इंडिया ने भारतीय बाजार में 14 जुन को C40 रिचार्ज को अनवाइल्ड किया था। C40 Recharge को XC40 Recharge मॉडल पर डिजाइन किया गया था। C40 रिचार्ज को 78kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल टॉप-स्पेक वेरिएंट में पेश किया जाएगा। ये ट्विन मोटर सेटअप से लैस होगी, इसकी अधिकतम पावर आउटपुट 405bhp और 660Nm का पीक टॉर्क की है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 530 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं इसकी इसके साथ 150kW DC फास्ट चार्जर आता है, जो मात्र 27 से 30 मिनट में बैटरीपैक को 10 से 80 फीसदी तक चार्ज करने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने हाल ही में लॉन्च हुई Invicto की डिलीवरी शुरू की