14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 Seater Cars in India: भारतीय परिवारों की पहली पसंद बनी 7 सीटर कारें, 2024-25 में रिकॉर्ड 84% हिस्सेदारी

7 Seater Cars: भारतीय ऑटो बाजार में 7 सीटर कारों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 में इन गाड़ियों की हिस्सेदारी रिकॉर्ड 84% तक पहुंच गई है। अर्टिगा, स्कॉर्पियो और इनोवा जैसे मॉडल रहे टॉप पर।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 11, 2025

7 seater cars in India, best 7 seater cars 2024, SUV sales in India, SUV sales in India 2024, best 7 seater in market, family cars India, family cars in india under 10 lakhs, top selling 7 seater cars

7 Seater Cars in India 2025 (Image Source: Maruti Suzuki India)

7 Seater Cars in India 2025: भारत में कार बाजार का रुख तेजी से बदल रहा है। जहां एक ओर छोटी हैचबैक और सेडान गाड़ियों की मांग घट रही है, वहीं SUV सेगमेंट में 7 सीटर कारों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, 2024-25 में SUV की कुल बिक्री में 7 सीटर कारों की हिस्सेदारी रिकॉर्ड 84% पहुंच गई है, जो 2022 में सिर्फ 58% थी।

5 सीटर SUV की मांग में भारी गिरावट

एक ओर 7 सीटर गाड़ियों की बिक्री में बूम देखने को मिला, वहीं 5 सीटर SUV की हिस्सेदारी 43% से घटकर मात्र 18% रह गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसका मुख्य कारण ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बड़े परिवारों की जरूरतें और उनकी बढ़ती क्रय क्षमता है। अब छोटे परिवार भी लंबे सफर और बेहतर स्पेस के लिए 7 सीटर कारों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

फ्यूल टाइप के हिसाब से SUV बिक्री में हिस्सेदारी (% में)

वित्त वर्षपेट्रोल (%)डीजल (%)CNG (%)
2020-2176.3
17.2
6.3
2021-2271.718.88.6
2022-2368.818.610.4
2023-2463.018.014.8
2024-2557.718.519.5

ऊपर दिए गए टेबल आंकड़ों से साफ है कि बीते पांच वर्षों में SUV सेगमेंट में फ्यूल टाइप के ट्रेंड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जहां एक ओर पेट्रोल SUV की हिस्सेदारी 2020-21 में 76.3% थी, वहीं यह 2024-25 में घटकर 57.7% रह गई है। दूसरी ओर, CNG वाहनों की हिस्सेदारी में लगातार वृद्धि हुई है, जो 2020-21 में मात्र 6.3% थी और 2024-25 में 19.5% तक पहुंच गई है, यानि तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। दिलचस्प बात यह है कि डीजल की हिस्सेदारी इस दौरान लगभग स्थिर रही, करीब 18% के आसपास। यह ट्रेंड साफ इशारा करता है कि भारतीय ग्राहक अब ज्यादा किफायती और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प जैसे CNG की ओर तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Upcoming Hyundai Cars: अपडेटेड फीचर्स के साथ आएंगी हुंडई की ये 3 कारें, कीमत 10 लाख से स्टार्ट

2024-25 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारें

7 सीटर सेगमेंट में मारुति अर्टिगा ने सबसे ज्यादा बिक्री के साथ बाजार में अपनी पकड़ और लोकप्रियता दोनों साबित की है। महिंद्रा स्कॉर्पियो और टोयोटा इनोवा जैसी पारंपरिक रूप से भरोसेमंद गाड़ियां भी टॉप 3 में बनी हुई हैं, जो दर्शाता है कि ग्राहक अब परफॉर्मेंस, स्पेस और आराम को प्राथमिकता दे रहे हैं। महिंद्रा XUV700 और किया कैरेंस जैसी नई तकनीक और मॉडर्न लुक वाली गाड़ियों ने भी अच्छी पकड़ बनाई है। कुल मिलाकर, यह रुझान दिखाता है कि भारतीय परिवारों में बड़ी और मल्टी-यूटिलिटी गाड़ियों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है।

रैंककार का नामबिक्री (यूनिट में)
1मारुति अर्टिगा1,90,093
2महिंद्रा स्कॉर्पियो1,59,918
3टोयोटा इनोवा90,742
4महिंद्रा XUV70081,467
5किया कारेन्स62,769
6महिंद्रा बोलेरो55,549

यह भी पढ़ें: Flying Bus: भारत में उड़ने वाली बस चलाने की योजना, परिवहन मंत्री गडकरी ने दी जानकारी, जानिए कब तक चलेगी ये बस