7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Upcoming Hyundai Cars: अपडेटेड फीचर्स के साथ आएंगी हुंडई की ये 3 कारें, कीमत 10 लाख से स्टार्ट

Upcoming Hyundai Cars: हुंडई भारतीय बाजार में तीन नई कारें लॉन्च करने वाली है। जिसमें नई Venue, Ioniq 5 फेसलिफ्ट और Verna शामिल हैं। जानिए इन अपकमिंग मॉडल्स में क्या कुछ देखने को मिलेगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 09, 2025

Upcoming Hyundai Cars, Upcoming Hyundai Cars in India 2025, upcoming hyundai cars in india, hyundai upcoming cars 2025, upcoming cars in 2025 in india, upcoming cars in india 2025 under 10 lakh,

Upcoming Hyundai Cars in India 2025 (Image Source: Hyundai India)

Upcoming Hyundai Cars in India 2025: पिछले कुछ महीनों से भारतीय कार बाजार में हुंडई की स्थिति कमजोर नजर आ रही है। लंबे समय तक देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी रही हुंडई, मई 2025 में तीसरे स्थान पर आ गई है। कंपनी की अधिकांश गाड़ियां अब पहले जैसी बिक्री नहीं कर पा रही हैं। फिलहाल, सिर्फ Creta SUV ही बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में कंपनी की नजरें अक्टूबर 2025 तक लॉन्च होने वाली तीन नई कारों पर टिक गई हैं, जिनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

Next Gen Hyundai Venue

हुंडई जल्द ही भारत में अपनी नई Venue SUV लॉन्च कर सकती है, जिसकी संभावना अक्टूबर 2025 के आस-पास है। हाल ही में इस कार की टेस्टिंग की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें इसका नया और आकर्षक डिजाइन देखने को मिला है। नई Venue का लुक काफी हद तक Creta से इंस्पायर्ड होगा। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, नए 16-इंच अलॉय व्हील्स और चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से इस बार इसमें Level 2 ADAS तकनीक मिलने की संभावना है, जबकि मौजूदा मॉडल में यह केवल Level 1 है। इंजन विकल्प वर्तमान मॉडल के समान पेट्रोल और डीजल रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Mahindra Bolero 2026: नई महिंद्रा बोलेरो की पहली झलक आई सामने, जानें फेसलिफ्ट मॉडल में क्या है अपडेट?

Hyundai Ioniq 5 Facelift

    Ioniq 5, जो कि एक इलेक्ट्रिक कार है और दो साल पहले भारत में लॉन्च हुई थी, अब फेसलिफ्ट वर्जन में आ रही है। नई Ioniq 5 में नया डिजाइन, अधिक फिजिकल बटन और नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा। यह कार 84 kWh की बड़ी बैटरी के साथ आएगी, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर से अधिक रेंज देने में सक्षम होगी। इसके अतिरिक्त, कार में 8 एयरबैग, Level 2 ADAS सिस्टम, ओवर-द-एयर अपडेट और डिजिटल की जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल होंगे। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

    Hyundai Verna Facelift

      हुंडई की लोकप्रिय सेडान Verna भी 2025 के अंत तक फेसलिफ्ट रूप में बाजार में आएगी। इस नए वर्जन में फ्रंट डिजाइन में हल्के-फुल्के बदलाव किए जाएंगे। साथ ही, इंटीरियर को भी आधुनिक और एडवांस फीचर्स के साथ अपडेट किया जाएगा। हालांकि, इंजन और ट्रांसमिशन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

      इन नई गाड़ियों के लॉन्च के साथ हुंडई को भारतीय बाजार में अपनी स्थिति फिर से मजबूत करने की उम्मीद है, खासकर तब जब कंपनी की मौजूदा कारें बिक्री के मामले में दबाव में हैं।

      यह भी पढ़ें: Tata Harrier EV और Mahindra XEV 9e में टक्कर, जानिए किस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना होगा समझदारी का सौदा?