
Mahindra Bolero (Image Source: Mahindra & Mahindra)
Mahindra Bolero 2026: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV बोलेरो की अगली पीढ़ी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इंटरनेट पर सामने आई कुछ स्पाई तस्वीरों से ये बात सामने आई है कि कंपनी अब न्यू जनरेशन बोलेरो पर काम कर रही है। यह SUV देश के ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों में बेहद पसंद की जाती है और इसकी लगातार मजबूत बिक्री इसका प्रमाण है।
टेस्टिंग के दौरान जो मॉडल दिखा है उसमें बोलेरो की पहचान बनी बॉक्सी डिजाइन और सीधा-खड़ा स्टांस बरकरार रखा गया है। हालांकि इस बार डिजाइन में कुछ नयापन भी नजर आया है। जैसे साइड प्रोफाइल में उभरी हुई मसल लाइन्स, फ्लैट बोनट और नए राउंड शेप वाले एलईडी हेडलैम्प्स देखने को मिला है। साथ ही फ्रंट में वर्टिकल स्लैट ग्रिल इसे एक नया फेस दे रहे हैं।
रियर में SUV की फ्लैट डिजाइन को बरकरार रखा गया है जिसमें वर्टिकली प्लेस्ड टेललैम्प्स शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि रियर डोर पर स्पेयर व्हील माउंट भी देखने को मिल सकता है जो बोलेरो की ऑफ-रोड कैरेक्टर को और मजबूत करेगा।
नए मॉडल में कई ऐसे फीचर्स दिखे हैं जो इसे मौजूदा बोलेरो से ज्यादा प्रीमियम बना सकते हैं। जैसे इसमें नए डिजाइन के ORVMs (साइड मिरर), बड़े अलॉय व्हील्स और सबसे खास बात इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स देखने को मिले हैं। ये हैंडल्स आमतौर पर प्रीमियम SUVs में देखने को मिलते हैं जो इशारा करते हैं कि नई बोलेरो का फोकस अब सिर्फ रफ एंड टफ यूज पर नहीं बल्कि स्टाइल और फीचर्स पर भी होगा।
गाड़ी के रियर में लगा F4 स्टिकर ये साफ करता है कि अभी ये SUV प्रोटोटाइप स्टेज में है। यानि इसमें अभी और बदलाव हो सकते हैं और इसके प्रोडक्शन वर्जन तक पहुंचने से पहले कई बार टेस्टिंग की जाएगी।
खबरों की मानें तो महिंद्रा इस नई बोलेरो को एक बिल्कुल नए NFA प्लेटफॉर्म पर बना रही है। हालांकि टेक्निकल डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें पेट्रोल-हाइब्रिड और डीजल इंजन ऑप्शन्स दिए जा सकते हैं।
Published on:
06 Jun 2025 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
