8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2025 Toyota Fortuner Hybrid: टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड 2025 भारत में लॉन्च, जानिए हर वेरिएंट की कीमत और फीचर्स

2025 Toyota Fortuner Hybrid: टोयोटा ने भारत में फॉर्च्यूनर का नया माइल्ड हाइब्रिड वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 44.72 रुपये लाख है। जानें वेरिएंट्स, फीचर्स से जुड़ी डिटेल।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 02, 2025

Toyota Fortuner Hybrid 2025 Price in India, Toyota Fortuner Hybrid 2025 Features and Specifications, 2025 Toyota Fortuner Hybrid

2025 Toyota Fortuner Hybrid (Image Source: Toyota India)

2025 Toyota Fortuner Hybrid: टोयोटा ने भारत में अपनी पॉपुलर SUV Fortuner का माइल्ड हाइब्रिड वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने ‘Fortuner Neo Drive’ नाम दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 44.72 लाख रुपये रखी गई है। इस नई टेक्नोलॉजी से लैस वर्जन को Legender और GR-S 4X4 AT वेरिएंट्स में भी पेश किया गया है, जिनकी कीमतें क्रमशः 50.09 लाख रुपये और 51.94 लाख रुपये हैं।

Toyota Fortuner Hybrid 2025 Price in India: बुकिंग शुरू, डिलीवरी जून से

नई Fortuner माइल्ड हाइब्रिड की बुकिंग देशभर में शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी जून 2025 के तीसरे हफ्ते से शुरू की जाएगी।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
पेट्रोल 4X2 AT₹35.37 लाख
डीजल 4X2 MT₹36.33 लाख
डीजल 4X2 AT₹38.61 लाख
डीजल 4X4 MT₹40.43 लाख
डीजल 4X4 AT₹42.72 लाख
Legender 4X2 AT₹44.11 लाख
Neo Drive डीजल 4X4 AT₹44.72 लाख
Legender 4X4 MT₹46.36 लाख
Legender 4X4 AT₹48.09 लाख
Neo Drive Legender 4X4 AT₹50.09 लाख
GR-S 4X4 AT₹51.94 लाख

2025 Toyota Fortuner Hybrid Power: इंजन और पावर

Fortuner माइल्ड हाइब्रिड में कंपनी ने 2.8L डीजल इंजन के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया है जिसमें लिथियम-आयन बैटरी और बेल्ट-इंटिग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर शामिल है। यह सेटअप 204bhp की पावर और 500Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन भी है जिससे फ्यूल की बचत में मदद मिलती है। हालांकि, माइलेज के आंकड़े कंपनी ने फिलहाल साझा नहीं किए हैं।

Toyota Fortuner Hybrid 2025 Features and Specifications: फीचर्स और डिजाइन

डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो माइल्ड हाइब्रिड Fortuner का एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक सामान्य डीजल वर्जन जैसा ही रखा गया है, लेकिन इसमें कुछ खास अपडेट्स और एक्स्ट्रा फीचर्स शामिल किए गए हैं। सबसे पहले इस नए वर्जन पर ‘Neo Drive’ का खास बैजिंग मिलता है जो इसे बाकी मॉडलों से अलग पहचान देता है।

इसके अलावा, इंटीरियर में ड्यूल टोन लेदर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है जो इसके केबिन को एक प्रीमियम और स्टाइलिश टच देता है। सेफ्टी और ड्राइविंग के लिहाज से भी यह मॉडल बेहतर है, क्योंकि इसमें 360 डिग्री कैमरा, हिल असिस्ट फीचर, 7 एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। ये सभी अपडेट्स Fortuner Neo Drive को ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक और ड्राइविंग में ज्यादा आसान बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: Tata Harrier EV: लॉन्च से पहले जानिए इस इलेक्ट्रिक SUV की 5 खास बातें