8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata Harrier EV: लॉन्च से पहले जानिए इस इलेक्ट्रिक SUV की 5 खास बातें

Tata Harrier EV भारत में लॉन्च से पहले चर्चा में है। कंपनी ने इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा की हैं, जिनमें 600 किमी से ज्यादा की रेंज, डुअल मोटर सेटअप और दो बैटरी विकल्प शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 02, 2025

tata harrier ev battery pack, tata harrier ev , tata harrier ev torque, tata harrier ev range , tata harrier ev power, tata harrier ev price , tata harrier ev specifications,

Tata Harrier EV (Image Source: Tataev/X)

Tata Harrier EV Launch: Tata Motors की पॉपुलर SUV, Harrier, अब पूरी तरह से इलेक्ट्रिक अवतार में तैयार है। कल दोपहर 2 बजे भारत में इस नए Tata Harrier EV का ऑफिसियल लॉन्च होने वाला है। चलिए जानते हैं लॉन्चिंग से पहले इस इलेक्ट्रिक SUV से जुड़ी 5 सबसे खास और जरूरी बातें।

1. मिलेगी 600 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज (Tata Harrier EV Range)

    Tata Harrier EV की सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज है। कंपनी ने दावा किया है कि यह SUV एक बार फुल चार्ज में 600 किलोमीटर से भी ज्यादा चल सकती है। पहले जानकारी के मुताबिक इसकी रेंज 500 किमी के आसपास बताई जा रही थी, लेकिन लेटेस्ट टीजर में 600 किमी से ऊपर की रेंज की पुष्टि हुई है। जो लंबी दूरी के लिए बेहतर हो सकती है।

    2. 500 Nm टॉर्क के साथ डुअल मोटर कॉन्फिगरेशन (Tata Harrier EV Torque)

      यह EV डुअल मोटर कॉन्फिगरेशन के साथ आएगी जिसका मतलब है कि दोनों ध्रुवों (आक्सल) को अलग-अलग मोटर से पावर मिलेगी। इससे इसकी परफॉर्मेंस और ग्रिप दोनों बेहतर होंगी। Harrier EV का पीक टॉर्क लगभग 500 Nm होगा, जो इसे जोरदार एक्सेलेरेशन और ऑफ-रोड क्षमता देगा।

      3. ऑफ-रोडिंग के लिए स्पेशल मोड्स (Tata Unveils Harrier EV With New off Road Capabilitie)

        Tata Harrier EV में ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए कई नए फीचर्स मिलेंगे। इसमें रॉक क्रॉल, स्नो और सैंड जैसे Terrain मोड्स होंगे, जो मुश्किल रास्तों पर भी इसे संभालने में मदद करेंगे। इसके अलावा इसमें बूस्ट मोड, ऑफ-रोड क्रूज असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी मिलेगा, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी सुरक्षित और आसान होगा।

        4. इंटीरियर में आधुनिक कनेक्टिविटी और डिस्प्ले (Tata Harrier EV Interior)

          इस इलेक्ट्रिक SUV के इंटीरियर में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जिसमें वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा, जिसमें EV स्पेशिफिक ग्राफिक्स होंगे। यह डिजाइन और टेक्नोलॉजी के मामले में Harrier के ICE वर्जन से बहुत कुछ साझा करेगा।

          यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये 5 नई SUV: Tata से लेकर Maruti तक सब तैयार, कौन सी कार बनेगी आपकी अगली पसंद?

          5. दो बैटरी विकल्प और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Tata Harrier EV Battery Pack)

            Tata Harrier EV दो बैटरी वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें 75 kWh की बैटरी शामिल हो सकती है। यह DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो सकेगी। साथ ही V2V (Vehicle to Vehicle) और V2L (Vehicle to Load) जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी जो इसकी प्रैक्टिकलिटी और उपयोगिता को और बढ़ाएंगी।

            Tata Harrier EV का बेस प्लेटफॉर्म Tata की Gen 2 EV आर्किटेक्चर पर आधारित है जो कि OMEGA Arc का अपग्रेडेड वर्जन है। इस SUV के साथ Tata Motors की इलेक्ट्रिक कार लाइनअप और भी मजबूत होने वाली है। Harrier EV के बाद, नई जनरेशन की Sierra और Avinya सीरीज की लॉन्चिंग भी इस वित्तीय वर्ष के अंत तक होने की उम्मीद है।

            यह भी पढ़ें: Upcoming Electric Scooters in India: यामहा से लेकर बजाज तक, भारतीय बाजार में आ रहे हैं ये 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स