
अब Aamir Khan करेंगे Ceat Tyres का प्रचार, IPL मैचों के दौरान दिखेगा...
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) कोई भी प्रोजेक्ट सोच—समझकर चुनते हैं, चाहे वह फिल्म हो या विज्ञापन। इन दिनों आमिर खान (Aamir Khan) अपनी आगामी फिल्म (Upcoming Movie) 'लाल सिंह चड्ढा' (lal singh chaddha) की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के अलावा अब आमिर खान जल्द ही एक टायर कंपनी के विज्ञापन में नजर आने वाले हैं। दरअसल, आरपीजी समूह (RPG Group) की कंपनी सिएट टायर्स (Ceat Tyres Ltd) ने आमिर खान को अपना ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) बनाया है। Ceat Tyres के नए ब्रांड एम्बेसडर आमिर इस कंपनी का प्रचार करेंगे। इसका प्रचार वह विभिन्न मंचों के जरिए करेंगे। कंपनी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आमिर खान को कंपनी ने दो साल के लिए उनका नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। कंपनी का कहना है कि आमिर फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं से हैं और कंपनी को उनके साथ जुड़कर खुशी हो रही है।
आज होगा पहले विज्ञापन का प्रसारण
आमिर खान इस कंपनी का प्रचार विभिन्न मंचों के जरिए ऑनलाइन (online) और ऑफलाइन करेंगे। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि एकीकृत मार्केटिंग अभियान के तहत अभिनेता दुबई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के दौरान दो विज्ञापनों में दिखाई देंगे। पहला विज्ञापन Ceat के सिक्योराड्राइव रेंज के प्रीमियम कार टायरों पर आधारित होगा, जिसका प्रसारण शनिवार से होगा। साथ ही कंपनी ने बताया कि यह विज्ञापन विभिन्न मीडिया मंचों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दिखेगा।
इन कारों में होता है ceat secura drive tyres का इस्तेमाल
बता दें कि सिएट सिक्योराड्राइव टायरों (ceat secura drive tyres) का इस्तेमाल विभिन्न श्रेणी की सेडान और कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में किया जाता है। इनमें होंडा सिटी (Honda City), स्कोडा ऑक्टाविया (Skoda Octavia), टोयोटा कोरोला (Toyota Corolla), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), मारूति सुजूकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) जैसी कारें शामिल हैं।
Published on:
26 Sept 2020 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
