15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिसलन भरी सड़कों पर ऐसे आपको बचाएगा कार में लगा ये ख़ास सिस्टम

कार को सुरक्षित रखता है ये सिस्टम सड़क पर फिसलने से बचाता है ये आपको ज्यादातर कारों में पहले से लगा हुआ मिलता है ये सिस्टम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

Sep 30, 2019

car safety system

नई दिल्ली : बारिश और सर्दियों के मौसम में सड़क पर काफी फिसलन होती है दरअसल सर्दियों के मौसम में कोहरे ही नमी की वजह से सड़कें काफी फिसलन भरी हो जाती है और कई बार ब्रेक लगाने के बावजूद आपकी कार एक बार में रुकती नहीं है। ऐसे में आप एक्सीडेंट की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में अगर आपकी कार में एक ख़ास सेफ्टी सिस्टम लगा हो तो आप बड़ी आसानी से सड़क पर सेफ रह सकते हैं।

बस कुछ देर के इन्तजार के बाद लॉन्च होगी S-Presso, ये है देश की सबसे छोटी एसयूवी

ABS

ABS ( एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम ) की खासियत ये है कि ये आपकी कार को स्टेबल रखने का काम करता है। इस सिस्टम की बदौलत आप तेज गति में होने पर अचानक से ब्रेक भी मार देते हैं तो आपकी कार सड़क से भटकती नहीं है तो चलिए जानते हैं कि इस सिस्टम की खासियत क्या है।

खासियत

आपको बता दें कि ABS दो यूनिट्स से मिलकर बना होता है। इसमें एक पार्ट होता है सेंसर वहीं दूसरा पार्ट होता है कंट्रोलर। आपकी कार में लगे ABS के सेंसर का काम होता है कि ये ड्राइवर की सभी गतिविधियों पर नजर रखता है। जब आप ब्रेक लगाते हैं तो ये सेंसर ब्रेक लगाने की पावर वगैरह को माप लेता है और उसी हिसाब से कंट्रोलर को सिग्नल भेजता है और कंट्रोलर संयमित तरीके से कार में ब्रेक अप्लाई करता है।

महिंद्रा की इस धाकड़ SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानकर नहीं होगा यकीन

ABS के फायदे