
नई दिल्ली : बारिश और सर्दियों के मौसम में सड़क पर काफी फिसलन होती है दरअसल सर्दियों के मौसम में कोहरे ही नमी की वजह से सड़कें काफी फिसलन भरी हो जाती है और कई बार ब्रेक लगाने के बावजूद आपकी कार एक बार में रुकती नहीं है। ऐसे में आप एक्सीडेंट की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में अगर आपकी कार में एक ख़ास सेफ्टी सिस्टम लगा हो तो आप बड़ी आसानी से सड़क पर सेफ रह सकते हैं।
ABS
ABS ( एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम ) की खासियत ये है कि ये आपकी कार को स्टेबल रखने का काम करता है। इस सिस्टम की बदौलत आप तेज गति में होने पर अचानक से ब्रेक भी मार देते हैं तो आपकी कार सड़क से भटकती नहीं है तो चलिए जानते हैं कि इस सिस्टम की खासियत क्या है।
खासियत
आपको बता दें कि ABS दो यूनिट्स से मिलकर बना होता है। इसमें एक पार्ट होता है सेंसर वहीं दूसरा पार्ट होता है कंट्रोलर। आपकी कार में लगे ABS के सेंसर का काम होता है कि ये ड्राइवर की सभी गतिविधियों पर नजर रखता है। जब आप ब्रेक लगाते हैं तो ये सेंसर ब्रेक लगाने की पावर वगैरह को माप लेता है और उसी हिसाब से कंट्रोलर को सिग्नल भेजता है और कंट्रोलर संयमित तरीके से कार में ब्रेक अप्लाई करता है।
ABS के फायदे
Published on:
30 Sept 2019 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
