26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car Paper Work : पुरानी कार बेचते या खरीदते समय जरूर करें ये काम, नहीं तो लगाने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर

आपने किसी को कार बेच दी है लेकिन पेपर वर्क आपके नाम पर है तो वह कार आपकी कहलाएगी और अगर उस कार से कोई एक्सीडेंट भी होता है तो कार्यवाई भी आपके नाम पर ही होगी।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 20, 2020

Always Complete Paperwork While Buying and Selling Old Car

Always Complete Paperwork While Buying and Selling Old Car

नई दिल्ली: कई बार लोग अपनी कार पसंद आने पर या पुराना हो जाने पर किसी दूसरे शख्स को भेज देते हैं और उस कार की मार्केट वैल्यू के हिसाब से पेमेंट ले लेते हैं। ( Sell old vehicle ) ( second hand car ) कई बार ऐसा भी होता है जब लोग अपनी कार किसी शख्स को बेस तो देते हैं लेकिन पेपर वर्क करवाना भूल जाते हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक अब अगर कार को बेच भी दिया जाए और पेपर वर्क ( car paper work ) पहले मालिक के नाम पर हो तो उस कार का मालिकाना हक पहले मालिक का होता है।

मतलब यह है कि आपने किसी को कार बेच दी है लेकिन पेपर वर्क आपके नाम पर है तो वह कार आपकी कहलाएगी और अगर उस कार से कोई एक्सीडेंट भी होता है तो कार्यवाई भी आपके नाम पर ही होगी।

भले ही दो पार्टियों ने बिक्री का कॉन्ट्रैक्ट बनवा लिया गया हो और खरीदार ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया हो, वाहन की दुर्घटना की स्थिति में विक्रेता तब तक जिम्मेदार होता है जब तक वह वाहन का पंजीकृत मालिक होता है।

दरअसल हाल ही में एक शख्स ने अपना ट्रक किसी व्यक्ति को बेचा था। गाड़ी का कब्जा खरीदार को स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन इसके रजिस्ट्रेशन को अपडेट नहीं किया गया था। बाद में इस ट्रक का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया और यह ट्रक नदी में गिर गया। आपको बता दें कि दुर्घटना के दिन ट्रक के रजिस्ट्रेशन के कागजात ट्रांसफर नहीं किए गए थे। ऐसी स्थिति में उस ट्रक का जो दुर्घटना बीमा हुआ वह ट्रक के पुराने मालिक को ही मिलेगा। साथ ही जो कार्यवाही भी होगी वह भी पहले मालिक के खिलाफ होगी। ( Buy old vehicle )

ऐसे में अगर आपके पास भी कोई पुराना वाहन है या आप अपने किसी वाहन को बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करवाना चाहिए। यहां तक कि अगर आप कोई पुराना वाहन खरीद रहे हैं तब भी आपको वाहन अपने नाम पर रजिस्टर करवा लेना चाहिए नहीं तो दुर्घटना या फिर बीमा क्लेम के समय आपको काफी दिक्कत होगी।

इसके साथ ही अगर आपने किसी व्यक्ति या किसी वाहन से एक्सीडेंट कर दिया है और आप का खरीदा हुआ वाहन अभी भी किसी दूसरे मालिक के नाम पर रजिस्टर है तो एक्सीडेंट के बाद जो कार्यवाही की जाएगी वह वाहन के पहले मालिक के खिलाफ की जाएगी।

यह मामला आपको सुनने में बेहद आम लगता है लेकिन अगर सावधानी न बरती जाए तो आप बहुत बड़े कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। ऐसे में जब भी कभी आप पुराना वाहन खरीदते या बेचते हैं तो वाहन का रजिस्ट्रेशन भी अपडेट होना बेहद ही जरूरी है क्योंकि इससे आप और वाहन का पुराना मालिक बुरी तरह से फंस सकता है।

ज्यादातर लोग पुरानी कार खरीदते या बेचते समय इन बातों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ऐसा करना बेहद ही नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसमें ना सिर्फ आप के काफी पैसे बर्बाद होंगे बल्कि आपको कोर्ट कचहरी के भी चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।