21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TVS की आगामी मोटरसाइकिल Apache RTR310 हुई स्पॉट, पावर, कीमत समेत जानें पूरी डिटेल

Apache RTR 310: लॉन्च से पहले दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टीवीएस की आगामी बाइक Apache RTR 310 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अपाची आरटीआर 360 को नई स्ट्रीटफाइटर टीवीएस और बीएमडब्ल्यू द्वारा साझा किए गए 310cc प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Apache RTR 310

Apache RTR 310

भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टीवीएसी की आगामी मोटरसाइकिल Apache RTR 310 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कुछ दिन पहले स्पाई फोटोज सामने आई थी। उम्मीद है कंपनी इसे सितंबर महीने में लॉन्च करे। सामने आई स्पाई फोटोज के मुताबिक, Apache RTR310 में रियर-टायर हगर-माउंटेड नंबरप्लेट और टर्न इंडिकेटर्स के साथ टेललाइट के लिए ट्विन-पॉड डिज़ाइन जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

फीचर्स

अपाचे आरटीआर 360 की डिजाइन अपाची आरआर 360 की तरह ही है। इसके बाएं स्विचगियर में एक अर्जस्टेबल लीवर और डाइरेक्शनल बटन मिलता है। इसमें चिकने पहिए दिए गए हैं, जो RR 310 से बिल्कुल अलग हैं। इसमें कावासाकी Z1000 की तरह एक अग्रेसिव हेडलाइट दी गई है।

लगभग एक महीने पहले सामने आई स्पाई फोटोज के जरिए पता चला था कि अपाची आरटीआर 360 को नई स्ट्रीटफाइटर टीवीएस और बीएमडब्ल्यू द्वारा साझा किए गए 310cc प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। इसमें टैंक एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक डिफरेंट लुक वाली एलईडी टेललाइट होगी।

इंजन और सस्पेंशन

इसके सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो, इसमें एक यूएसडी फोर्क है, जो नॉन अर्जेस्टेबल प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक होगा। इसके दोनों व्हील में डुअल चैनल एबीएस के साथ पावर ब्रेक मिलेंगे। इसमें 312.7cc, रिवर्स इंक्लाइंड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 34PS और 27.3Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन Apache RR 310, BMW G 310 R और BMW G 310 GS में देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: एथर एनर्जी जल्द अपनी 3 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को करेगी लॉन्च, कीमत समेत जानें पूरी डिटेल

जल्द लॉन्च होगा टीवीएस स्कूटर

गौरतलब है कि टीवीएस इस महीने की 23 तारीख को एक स्कूटर लॉन्च करने वाला है। जिसे क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल पर डिजाइन किया जाएगा। इस टीजर में वर्टिकल हेडलाइट यूनिट को दिखाता है जो क्रेओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट से काफी मिलता जुलता है। साल 2018 में पेश किए गए ओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट में ट्विन-स्पर बीम फ्रेम में डिजाइन किया गया था। इस स्कूटर में 11.76kW इलेक्ट्रिक मोटर आता है। इसकी टाप स्पीड की बात करें तो, यह 5.1 सेकेंड 0 से 60 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

संभावित नाम

ताजा रिपोट्स के मुताबकि आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Ntorq 125 का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है और इसका नाम 'Entorq' हो सकता है। इसके iQube लाइनअप में टॉप पर रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Tata Punch CNG और Maruti Suzuki Fronx CNG में कौन है बेहतर?