
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लॉन्च होने का सिलसिला अब तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले समय में ग्राहकों के पास भी EV के कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इलेक्ट्रिक कारों की परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए Apollo Tyres (अपोलो टायर्स) ने अपने नया टायर्स को मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने Amperion और Wav नाम के दो नए टायर ब्रांड पेश किये हैं। ये टायर्स टू-व्हीलर्स और पैसेंजर व्हीकल्स के लिए लॉन्च किए गए हैं। आइये जानते हैं इन टायर्स के फीचर्स के बारे में....
Apollo Wav और Amperion टायर्स के फीचर्स
Apollo के इन टायर्स के इस्तेमाल से इलेक्ट्रिक वाहनों की माइलेज में इजाफा होगा और बैटरी कम खर्च होगी जिसकी मदद से आप ज्यादा दूरी तय कर पायेंगे। इसके अलावा ये आवाज कम करते हैं जिससे कम्फर्ट बढ़ेगा। इन टायर्स की मदद से रोड पर बेहतर ग्रिप मिलेगी जिससे सूखी और गिली सड़क पर आसानी से सफ़र किया जा सकेगा। ये दोनों ही टायर 5 स्टार रेटिंग वाले हैं, और 8% तक बैटरी की लाइफ बढ़ेगी। ये टायर्स नॉर्मल टायर्स से करीब 4-5% तक महंगे भी हैं।
Amperion टायर के फीचर्स की बात करने तो यह अपने सेगमेंट का बेस्ट टायर है जोकि रोलिंग रेसिस्टेंस, कम शोर, इलेक्ट्रिक ट्रेड पैटर्न डिजाइन और एयरोडायनेमिक साइडवॉल के साथ आता है। यह टाटा Tata Nexon, MG ZS, Hyundai Kona और अन्य आने वाली EV कार्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा Apollo WAV टायर की बता करें तो यह लो रोलिंग रेसिस्टेंस और कम वजन वाला है जोकि हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे TVS iQube, bajaj Chetak और Ather 450 में इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी EV बाइक्स के लिए भी टायर विकसित करने की योजना बना रही है। ऐसे में अब यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि Apollo के ये नए टायर्स परफॉरमेंस के मामले में कितना खरा उतरते हैं।
Published on:
02 Aug 2022 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
