
Apple WWDC 2020 : Iphone Will Get New CarKey Feature To Start Your Car
नई दिल्ली: दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स निर्माता कंपनी ( Apple ) एप्पल ने 22 जून से शुरू हुई अपनी डब्ल्यू डब्ल्यू डी सी 2020 ( wwdc 2020 ) ( डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस ) मैं आईओएस 14 ( iOS 14 ) के नए फीचर्स के बारे में बताया है जो बेहद ही खास है। इन फीचर्स में तो एक ऐसा है जो सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा। जानकारी के मुताबिक अब एप्पल आईफोन ( Apple iPhone ) ( iPhone ) में स्पेशल Carkey option मिलेगा जिससे एक टच करके आप अपनी कार को स्टार्ट कर सकते हैं। ( Hitech car ) जी हां अब आपको अपनी कार स्टार्ट करने के लिए बस अपने स्मार्टफोन में एक टच करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि यह स्पेशल फीचर 2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी में आप लॉन्चिंग के दौरान इंप्रूवमेंट्स, कांटेक्ट इंटीग्रेशन के साथ कई अन्य हाईटेक फीचर्स को शामिल किया है जो आपका मोबाइल चलाने का एक्सपीरियंस बदल कर रख देंगे।
खास बात यह है कि अब आपको अपनी कार स्टार्ट करने के लिए अब कार कीज की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप अपने एप्पल आईफोन से ही अपनी कार को स्टार्ट कर पाएंगे। कई बार ऐसा होता है जब आप अपनी कार की चाबी कहीं भूल जाते हैं या फिर यह चाबी या आपसे कहीं खो जाती है तो आप को कष्ट करने या इसे खोलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है लेकिन अब आपको बस अपने साथ अपना आईफोन रखना पड़ेगा और इसी से आप अपनी कार को एक्सेस कर पाएंगे। यह फीचर किसी फ्यूचरिस्टिक फिल्म का जरूर लगता है लेकिन यह अब असलियत की बात है। इस फीचर के साथ अब एनएफसी सिस्टम के द्वारा कार के हैंडल को टाइप करके अनलॉक भी किया जा सकता है जो वाकई एक बेहतरीन फीचर है।
ऐसे काम करेगी यह
अगर आप अपने आईफोन से अपनी कार को स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने चार्जिंग पैड पर आई फोन लगाना होगा और इंजन स्टार्ट और स्टार्ट और स्टॉप बटन को क्लिक करना पड़ेगा बस इतना करने से ही आपकी कार स्टार्ट और बंद हो जाएगी। खास बात यह है कि अगर आप कार के मालिक हैं और कार का पूरा एक्सेस आपके पास है तो इस फीचर की मदद से आप दूसरे आईफोन यूजर को यह सिस्टम शेयर कर सकते हैं जिससे वह आपकी कार को एक्सेस कर सकता है फिर चाहे वह कितना भी दूर क्यों ना हो।
मौजूदा समय में भारत या विदेश में ऐसी कोई भी कार नहीं है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज में यह फैसिलिटी दी जा सकती है। यह फीचर ना सिर्फ बेहद ही फ्यूचरिस्टिक है बल्कि इससे आपका काफी समय बर्बाद होने से बच जाएगा और खास बात यह है कि आप अपने आईफोन की मदद से ही अपनी कार को एक्सेस कर पाएंगे जो कि आपके लिए काफी बेहतर होगा।
मौजूदा समय में ना तो इस तरह की कोई टेक्नोलॉजी है और ना ही ऐसी कोई कार बनी है लेकिन आने वाले समय में इस तरह की कई कारें देखने को मिल सकती हैं जिनमें स्मार्टफोन से कार को स्टार्ट और स्टार्ट किया जा सकता है इसके साथ ही कई अन्य फीचर्स को भी एक्सेस किया जा सकेगा।
Published on:
23 Jun 2020 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
