24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ather 450S ई- स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Ather 450S Electric Scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S की प्री- बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इसे अगले महीने की 3 तारीख को लॉन्च करेगी। आइए इसकी पावर, कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

2 min read
Google source verification
Ather 450S e-scooter booking start

Ather 450S e-scooter booking start

Ather 450S Electric Scooter: भारतीय बाजार में बीते सालों से इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी तेज बढ़ी है। इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनियां भी एक के बाद एक गाड़ियां लांच कर रही है। इसी कड़ी में (ईवी) स्टार्टअप एथर एनर्जी ने अपनी एंट्री लेवल स्कूटर लांच करने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है साथ बुकिंग की टोकन मनी फुल रिफंडेबल है।

सिंगल चार्ज में 115 KM की तय करेगी दूरी

Ather 450S EV में 3 kWh बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी ऐसा दावा कर रही है। कि इस एक बार चार्ज करने पर यह 115 की दूरी तय करने सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो, 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Invicto और Toyota Innova Hycross में कौन है बेहतर?

गौरतलब है कि Ather 450S Electric Scooter का सीधा मुकाबला Ola S1 Air से होने वाला है। ओला इलेक्ट्रिक ने निर्धारित तिथि से एक दिन पहले ही ओला एस 1 बुकिंग विंडो शुरू कर दी है। कंपनी ने दावा किया है कि बुकिंग विंडो ओपन करने के कुछ घंटे में ही 3 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की है।

3kWh की बैटरी पैक से लैस

इसमें 3kWh की बैटरी पैक दी गई है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड़ की बात करें तो, कंपनी दावा करती है कि यह 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।

कीमत

गौरतलब है कि कंपनी ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि बुकिंग विंडो खुलने के बाद से लेकर 30 जुलाई के बीच जो कस्टमर स्कूटर की बुकिंग कराते हैं, उन्हें 10 हजार रुपये का डिस्काउंट देते हुए स्कूटर 1 लाख 9 हजार रुपये में मिलेगा। जबकि 30 जुलाई के बाद बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 1 लाख 19 हजार रुपये कीमत चुकानी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: Ola S1 Air ई- स्कूटर की बुकिंग शुरू, जानें कीमत और सबकुछ